Monday, March 31, 2025
hi Hindi

अपनी नन्ही बेटी को कभी ना कहें – तुम बहुत खूबसूरत हो

by Yogita Chauhan
282 views
अगर आपकी बेटी छोटी है, तो उससे कभी न कहें कि वह बहुत खूबसूरत है। यह बात सुनने में तो अजीब लग रही होगी, लेकिन एक स्टडी में यह बात सामने आई है कि बेटी की खूबसूरती की तारीफ करना उनकी पर्सनैलिटी पर नेगेटिव असर डालती है।
जी हां, अगर आप छोटी उम्र में ही अपनी बेटी की तारीफ करते हुए कहेंगे कि तुम बहुत खूबसूरत हो, तो देखते ही देखते वह अपने लुक्स को लेकर कॉन्शस हो जाएगी। परेशानी की बात तो यह है कि धीरे-धीरे वह खूबसूरती को पढ़ाई-लिखाई, व्यवहार जैसी चीजों से भी ज्यादा महत्व देने लगेगी।
अपने आप को क्यूट या राजकुमारी जितनी सुंदर सुनने की आदत हो जाने पर, वह सुंदरता को लड़कियों की सबसे बड़ी क्वॉलिटी के रूप में देखने लगेगी। हालांकि यह बात भी सही है कि तारीफ न करने से बच्चे हतोत्साहित होने लगते हैं, तो इसलिए अगर आपको तारीफ करनी भी है तो उसकी ईमानदारी, उदारता और बुद्धिमानी की करें।
हो सकता है कि छोटी उम्र में आपको ऐसा न लगे कि आपकी बेटी ब्यूटी कॉन्शस हो रही है, लेकिन टीनेजर स्टेज में आने पर, बचपन में जरूरत से ज्यादा की गई तारीफों का असर आपको उसपर साफ दिखाई देगा। कुल मिलाजुला कहें तो परवरिश के दौरान बच्ची की खूबसूरती की तारीफ करना उसपर नकारात्मक असर डालती है। ऐसे में लुक्स से ज्यादा आपको उसके भीतर दूसरे स्किल्स को लेकर डिवेलप करने पर जोर देना चाहिए।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment