प्राकृतिक स्थलों पर यात्रा करना सभी को अच्छा लगता है। प्राकृतिक स्थलों पर यात्रा करने के लिए बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो कुछ नियमित समय बाद घूमने के लिए अक्सर जाते रहते हैं। ऐसे लोग जो अक्सर घूमने के लिए इधर-उधर जाते ही रहते हैं या फिर यूं कहें कि घुमक्कड़ लोगों को पैसे बचाने की बहुत आवश्यकता होती है।
घुमक्कड़ लोगों की कोशिश यही रहती है, कि कम से कम पैसे खर्च करके अधिक से अधिक जगह घूमा जा सके। किसी यात्रा को सस्ती यात्रा बनाना आसान बात नहीं है। यदि आप बहुत ज्यादा यात्रा करते हैं, तो इसके बारे में तो अनुभव हो ही जाता है कि कब और कैसे पैसे खर्च करना है। अधिकतर लोग तो पहले से ही योजना बना लेते हैं। आज हम इस लेख के माध्यम से बजट ट्रिप बनाने के कुछ तरीके बताएंगे।
भोजन करने के तरीकों को बदलें
अगर आप कम से कम खर्च में यात्रा करने के लिए तरीकों को तलाश रहे हैं, तो आप इस तरीके को जरूर आजमाएं। अगर आप बजट ट्रिप करने की सोच रहे तो आपको भोजन करने के तरीके को जरूर बदलना होगा। अधिकतर पर्यटन स्थल पर भोजन दो गुना से तीन गुना बढ़े हुए दाम में मिलता है। आपको यह कोशिश करनी होगी कि खाने को एक ही समय खाएं। अगर आपको बार-बार भूख सताती है, तो छोटी-मोटी चीजें खाने के लिए रख सकते हैं।
ऐसा करने से आपका काफी पैसा बच सकता है। आप खाना के स्थान पर स्ट्रीट फूड भी खा कर देख सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि आपको नई-नई चीजें तो खाने को मिलेंगी ही साथ में खाने के मुकाबले में थोड़े कम पैसे भी खर्च हो सकते हैं।
फ्लाइट से ना जाएं
अगर आप कहीं ऐसे स्थान पर घूमने जा रहे हैं जहां पर फ्लाइट के अलावा रेल, बस इत्यादि का भी उपयोग कर सकते हैं तो आपको फ्लाइट के स्थान पर रेल मार्ग को ही चुनना चाहिए। अगर आपके पास समय कम है तब तो आप फ्लाइट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन अगर आपके पास समय पर्याप्त मात्रा में है, तब आपको यात्रा करने के लिए बस या ट्रेन का ही विकल्प चुनना चाहिए।
रेल मार्ग से जाने से कई फायदे भी हैं जैसे आपके घर से यात्रा स्थल के बीच में मिलने वाले स्थान को भी घूम सकते हैं। रेल यात्रा के खर्च और हवाई यात्रा के खर्च में बहुत अंतर रहता है। आप इस विकल्प को चुन कर काफी पैसों की बचत कर सकते हैं।
प्राइवेट टैक्सी का इस्तेमाल ना करें
अगर आप एक स्थान से दूसरे स्थान जा रहे हैं तो प्राइवेट टैक्सी का इस्तेमाल ना करें। ऐसा ना करने से आप आनंदमय तरीके से उस स्थान का दर्शन कर सकते हैं। इसके अलावा आप काफी पैसों की भी बचत कर सकते हैं। आप प्राइवेट टैक्सी की जगह सार्वजनिक वाहन का इस्तेमाल कर सकते हैं। सार्वजनिक वाहनों के इस्तेमाल से आप वहां के वातावरण को भी अच्छे से समझ सकते हैं और कई जगह देखने को भी मिल सकती हैं जहां पर आप घूमने के लिए जा सकते हैं।