क्या आपका व्यवहार भी थोड़ा गुस्से वाला है? क्या गुस्सा आने के बाद जल्दी शांत हो जाता है पर गुस्सा अपनी गर्लफ्रेंड पर उतरता है? ऐसे में आप तो अपना गुस्सा उतार देते हैं पर ये थोड़ा मुश्किल है कि वह आपसे ठीक ढंग से या बिना गुस्से के मुस्कारते हुए बात कर ले. एक रिलेशनशिप में अगर आपने अपने नाराज पार्टनर को मना लिया है तो आप बेहतर तरीके से अपनी लाइफ उनके साथ स्पेंड कर सकते हैं. कई बार दोनों के बीच झगड़ों की कोई वजह नहीं होती जिन्हें प्यार से दूर किया जा सकता है. यदि आपके साथ भी ऐसा आपके पार्टनर भी है नाराज तो नीचे दिए तरीको को अपनाएं और जीत लें अपनी गर्लफ्रेंड का दिल..
करें अपनी फिल्गिंस का इजहार
अगर वह आपसे गुस्सा है तो उनको वो पल याद करवाएं जो खुशी से आपने उनके साथ बिताएं थे. आप उन्हें लेकर क्या सोचते हो कितना प्यार करते हो अपनी ऐसी ही फिल्गिंस का इजहार करें. ‘i miss you’ या ‘i love u’ कहें. यह तकनीक भले ही पुरानी हो चुकी है पर यह आपके लिए जरूर काम करेगी. अगर आप अपनी फिल्गिंस का इजहार उनके सामने करते हैं तो उनका चेहरे पर आपके लिए मुस्कान वापिस आ जाती है.
सॉरी बोलना
अगर आपकी गर्लफ्रेंड आपसे गुस्सा है तो आप बिना बहस या सफाई दिए बस कह दें ‘बेबी, आई एम सॉरी’ इससे जरूर उसका गुस्सा थोड़ा शांत हो जाएगा. अगर आप प्यार करते है तो ये मायने नहीं रखता कि गलती किस की है बस आप सॉरी बोलकर छुटकियों में उसका गुस्सा शांत कर सकते हैं.
उनके साथ बिताएं यगदगार पल दिलाएं याद
अक्सर एक रिलेशनशिप में कुछ ऐसे पल होते है जो मरहम का काम करते हैं. अगर वह आपसे गुस्सा है तो इसे वो वाकया याद कराएं जो आप दोनों के पहले हो चुका है.
कोई गिफ्ट दें
अगर वह सॉरी से नहीं मान रही है तो आप उन्हें उनका पंसदीदा प्यारा-सा गिफ्ट दे सकते हैं जिसे वह मना नहीं कर पाएगी और गुस्सा गायब हो जाएगा.