Monday, December 23, 2024
hi Hindi

सर्दी में बनायें तिल-मावा के लड्डू

by Pratibha Tripathi
481 views

तिल की तासीर गर्म होती है. इसीलिए ठंड में इससे बहुत सारी चीजें बनाई जाती हैं. चिक्की, लड्डू, गजक आदि कुछ खास चीजें हैं. इसमें मावा मिलाकर शानदार और टेस्टी लड्डू भी बनाए जा सकते हैं.

एक नज़र
समय : 15 से 30 मिनट

आवश्यक सामग्री
दो कप सफेद तिल
दो कप मावा
एक कप चीनी बूरा/शक्कर
घी जरूरत के अनुसार
एक कड़ाही

विधि
– सबसे पहले मावा या खोया को अच्छे से घिस या मसलकर छोटे टुकड़े कर लें.
– तिल को अच्छे से साफ कर लें.
– मीडियम आंच पर एक कड़ाही रखें.
– कड़ाही के गर्म होते ही इसमें तिल डालकर आंच धीमी पर कड़छी से चलाते हुए भूनें.
– जैसे ही तिल चटकने लगे और इसका रंग सुनहरा हो जाए तो आंच बंद कर दें.
– तिल को ठंडा करके मिक्सर में दरदरा पीस लें.
– एक बार फिर मीडियम आंच पर कड़ाही गर्म करें और इसमें मावा डालकर सुनहरा होने तक भूनें.
– मावा के भुनते ही आंच बंद कर मावे को हल्का ठंडा करें.
– अब इसमें पिसा हुआ तिल, घी और चीनी बूरा डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें.
– इसके बाद मिश्रण को थोड़ा-थोड़ा हाथ में लेकर लड्डू बना लें. हथेलियों पर थोड़ा-थोड़ा घी लगाकर चिकना कर लें.
– तैयार हैं तिल-मावा के लड्डू. आप इन्हें स्टोर भी कर सकते हैं.

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment