Sunday, March 23, 2025
hi Hindi

साबूदाने का स्वादिष्ट हलवा बनाने का विधि

by Yogita Chauhan
355 views

व्रत में अक्सर आपने साबूदाना के कई तरह के व्यंजन खाए होंगे, साबूदाना बड़ा, खिचड़ी, पापड़ और तमाम चीजें. पर इसका हलवा भी काफी मजेदार लगता है और बनाने में बहुत आसान है.

आवश्यक सामग्री

1 कप साबूदाना
1 1/2 कप दूध
1/2 कप घी
10-15 काजू टुकड़ों में काट लें
10-15 बादाम टुकड़ों काट लें
1 टीस्पून चम्मच इलायची पाउडर
1 कप गुड़ कसा हुआ
पानी जरूरत के अनुसार

विधि

– साबूदाने को एक कप पानी में भिगोकर रख दें.
– सबसे पहले भिगोए हुए साबुदाने को मिक्सी में बारीक पीस कर अच्छा-सा पेस्ट बना लें.
– मीडियम आंच में पैन में घी डालकर गर्म करें.
– इसके बाद इसमें बादाम, काजू डालकर सुनहरा होने तक भून लें. इसे एक बर्तन में निकाल लें.
– फिर इसी पैन में गुड़ और पानी डालकर चलाते रहें जब तक की गुड़ पूरी तरह से गल न जाए.
– अब इसमें पिसा हुआ साबुदाना और दूध डालकर पकाएं जब तक की साबुदाना पूरी तरह से पक न जाए.
– अब इसमें काजू, बादाम और घी डालें और चलाते रहें. जब तक मिश्रण पूरी तरह पक न जाएं.
– इसमें इलाइची पाउडर डालें और अच्छे से मिक्स कर लें और आंच से हटा लें.
– सर्विंग बाउल में डालकर काजू से सजाकर सर्व करें.

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment