Friday, April 18, 2025
hi Hindi

घर में बनायें नींबू के छिलके का अचार..

by Pratibha Tripathi
590 views

खाने के साथ अचार का मजा कुछ और ही आता है.. खाने का स्वाद अचार कुछ और ही आता है.. अक्सर हम नींबू का अचार बनाने में नींबू का रस निकालने के बाद छिलकों को फेंक देते हैं, लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि नींबू के छिलके से भी लजीज अचार बन सकता है.

एक नज़र
समय : 30 मिनट से 1 घंटा

आवश्यक सामग्री
एक किलो पीले नींबू
एक किलो शक्कर
एक कटोरी राई
एक कटोरी सरसों
मिर्च 200 ग्राम
बड़ी इलायची 4
छोटी इलायची 4
लौंग करीब 10
काली मिर्च 10 ग्राम
एक छोटा चम्मच मेथी दाना
एक छोटा कटोरी हल्दी पाउडर
एक छोटा चम्मच काला नमक
चुटकीभर हींग
नमक स्वादानुसार

विधि
– सबसे पहले सभी नींबू को निचोड़कर इनका रस एक कांच के बर्तन में निकाल लें.
– अब छिलकों में से अंदर के रेशे भी निकाल दें और छिल्कों को बारीक स्लाइस में काटकर पानी से धो लें.
– अब मीडियम आंच में एक प्रेशर कूकर में इन छिलकों को 1 सीटी में उबाल लें.
– सीटी निकलने के बाद छिलकों को सूती कपड़े पर रखकर पानी सूख जाने तक धूप में सूखा लें.
– अब निकले हुए रस में इन छिलकों को मिलाइए.
– सभी मसाले अच्छे से मिलाएं और 15 दिन तक तेज धूप में रखिए और रोज चलाते रहें.
– जब शक्कर गाढ़ी हो जाए समझ लीजिए यह अचार खाने लायक तैयार है.

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment