Monday, December 23, 2024
hi Hindi

रेस्टोरेंट स्टाइल दाल फ्राई, घर में बनाऐ और सबको खिलाऐं

by Pratibha Tripathi
424 views

होटल वाले स्टाइल में दाल फ्राई का तड़का एक अलग सा ही टेस्ट देता है. तड़के में वाली मसाले इस्तेमाल होते हैं जो आपके किचन में मौजूद हैं, लेकिन एक सीक्रेट की वजह से यह दाल आपकी दाल से अलग हो जाती है.

एक नज़र
कितने लोगों के लिए : 2 – 4
समय : 15 से 30 मिनट

आवश्यक सामग्री
1 1/2 कप तुअर दाल
5 टीस्पून घी
1 बड़ा बारीक कटा प्याज
2 मीडियम बारीक कटा टमाटर
जरूरत के अनुसार पानी
1 टीस्पून धनिया पाउडर
1/2 टीस्पून हल्दी
2 टीस्पून कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
2-3 बारीक हरी मिर्च
1 टीस्पून गरम मसाला
2 साबुत लाल मिर्च
नमक स्वादानुसार या 2 टीस्पून
बारीक कटी धनियापत्ती
1 टीस्पून सरसों
1 टीस्पून जीरा
1 चुटकी हींग
1 टीस्पून अमचूर पाउडर
प्रेशर कूकर
पैन

विधि
– दाल को एक बार पानी से धो लें.
– कूकर में दाल, 1/2 चम्मच हल्दी , 1/2 चम्मच नमक और 2 कप पानी डालकर ढक्कन बंद करके आंच पर रखेंगे.
– पहली सीटी आने तक आंच तेज रखेंगे.
– इसके बाद मीडियम आंच करके 4-5 सीटी लगाएंगे.
– 5 सीटी लगने के बाद आंच बंद करके कूकर का प्रेशर खत्म होने देंगे.
– जब तक कूकर का प्रेशर खत्म हो रहा है, तड़के की तैयारी कर लेते हैं.
– इसके लिए पैन में घी डालकर मीडियम आंच पर गर्म करने के लिए रखेंगे. 1 चम्मच घी बचा लेंगे.
– जब घी गर्म हो जाए तो इसमें हींग, राई, जीरा और हरी मिर्च डालकर अच्छी तरह भूनेंगे.
– इसके बाद प्याज डालकर लाइट ब्राउन होने तक भूनना है. इसे चलाते रहेंगे.
– प्याज भुनने के बाद टमाटर, लाल मिर्च, धनिया पाउडर, हल्दी, अमचूर, गरम मसाला डालकर अच्छी मिक्स कर लेंगे.
– मसाले को भूनने के लिए 1/2 छोटा कप पानी डालकर चलाते हुए 4-5 मिनट तक भूनेंगे.
– 5 मिनट के बाद दाल का तड़का तैयार हो जाएगा.
– तैयार तड़के को दाल पर डालकर अच्छी तरह मिक्स कर देंगे.
– अगर दाल गाढ़ी है तो इसमें थोड़ा-सा पानी डालकर मिला लेंगे और कूकर को आंच पर रखकर एक उबाल ले लेंगे.
– उबाल आने के बाद दाल में धनियापत्ती डालकर मिक्स कर लेंगे.
– आंच बंद करके दाल पर तड़का लगाएंगे.
– इसके लिए तड़का पैन या नॉर्मल पैन में घी डालकर गर्म करेंगे.
– जब घी गर्म हो जाए तो आंच बंद करके लाल मिर्च और कश्मीरी लाल मिर्च डालकर मिक्स करेंगे.
– इस तड़को दाल पर डाल देंगे.
– लीजिए तैयार हो गई रेस्टोरेंट स्टाइल वाली दाल फ्राई.

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment