Thursday, April 3, 2025
hi Hindi

दही के साथ फलों का सलाद बनाने की रेस्पी

by Pratibha Tripathi
284 views

हम बतायेगें कुछ नऐ तरीके के बाद फलों का सलाद… यह स्वादिष्ट होने के साथ-साथ पौष्टिक भी होता है. इसमें कैल्शियम, विटामिन और कई महत्वपूर्ण तत्व होते हैं जिनकी हमें उपवास के दौरान जरूरत होती है.

एक नज़र
समय : 5 से 15 मिनट

आवश्यक सामग्री
1 सेब (मोटा कटा हुआ )
1 केला (मोटा कटा हुआ )
2 चम्मच अखरोट
1 कप अंगूर (लंबाई में काट लें)
1/2 कप अनार के दाने
1 कप दही
सेंधा नमक
2 चम्मच चीनी
1 बड़ा चम्मच पुदीने की पत्तियां (बारीक कटी हुई )

विधि
– दही की ड्रेसिंग में सभी कटे हुए फलों और अखरोट को एक साथ कटोरे मिलाए.
– अब दही, नमक और चीनी को एक कटोरे में डालकर अच्छे से फेंट लें.
– अब सभी कटे फलों को दही में डालिए और अच्छे से मिलाइए. 10-15 मिनट के लिए फ्रिज में रखिए.
– फ्रिज से निकालकर पुदीने की पत्ती से सजाकर सर्व करें.
नोट- इस सलाद के लिए फलों का चयन आप मौसम और उपलब्धता के अनुरूप कर सकते हैं.

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment