Thursday, November 21, 2024
hi Hindi

कैसे बनाएँ अपनी शादी की सालगिरह को यादगार

by Nayla Hashmi
761 views

 शादी की सालगिरह क्यों मनानी चाहिए? क्या सिर्फ़ लोगों को दिखाने या बच्चों को ख़ुश करने के लिए? नहीं बल्कि शादी की सालगिरह इसलिए मनाना चाहिए क्योंकि यह पति पत्नी का रिश्ता एक दूसरे के साथ मज़बूत कर देता है।

जी हाँ, शादी की सालगिरह मनाने का सबसे बड़ा व अच्छा कारण यही है। अब बात आती है की शादी की सालगिरह को यादगार कैसे मनाई जाए? टेंशन लेने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि हम मौजूद हैं ना! हम आपको बताएंगे कि किस तरह आप शादी की सालगिरह को यादगार बना सकते हैं।

  • करें सरप्राइज़ प्लान

depositphotos 175438780 stock video close up of young blonde

हम आपको एक सीक्रेट बता रहे हैं जो कि आपको अपने तक रखना होगा और वह यह है कि अगर आपकी शादी की सालगिरह बहुत नज़दीक है तो आप बिलकुल अनजान बनें रहें। 

अर्थात यदि आपका पार्टनर पर्टिकुलर डेट की तरफ़ इशारा करें कि उस दिन क्या है तो आप टालमटोल कर जाएं या कुछ और कहें। ऐसा इसलिए क्योंकि आप तो उसे सरप्राइज़ प्लान देने जा रहे हैं। यक़ीन मानिए यह आपके पार्टनर की सारी शिकायतें और परेशानियाँ एक बार में उड़न छू कर देगा।

  • मेहमान नहीं पार्टनर का साथ

How to be a Happy Couple Thats Envied by All

हम यह नहीं कह रहे हैं कि आप अपनी शादी की सालगिरह में पार्टी न करें या मेहमानों को ना बुलाएं बल्कि हम यह कह रहे हैं कि मेहमानों का स्वागत सत्कार और पार्टी जल्द ही ख़त्म कर दें और असली पार्टी अपने पार्टनर के साथ स्टार्ट करें। कहने का मतलब यह है कि अपने पार्टनर को ख़ूब सारा टाइम दें।

  • कुछ हसीन पलों को दोबारा जिएँ 

15th wedding anniversary

शादी की सालगिरह को यादगार बनाने के लिए अपने पार्टनर के साथ बैठें और बीते कुछ हसीन पलों को याद करके साथ में  खिलखिलाएं। 

  • लॉन्ग ड्राइव भी है अच्छा ऑप्शन

romantic long drive

अपने पार्टनर के साथ किसी लंबी ड्राइव पर निकल जाएँ और सिर्फ़ उसी के साथ कुछ पलों को भरपूर इंजॉय करें। वैसे आप लॉन्ग ड्राइव पर कभी भी जा सकते हैं लेकिन शादी की सालगिरह पर लांग ड्राइव को स्पेशल बनाने के लिए आप अपना कुछ स्पेशल काम किनारे कर दें। कहने का मतलब ये है कि कुछ सैक्रिफाइस करें ताकि लॉन्ग ड्राइव यादगार बन जाए जो आपकी सालगिरह को महका दे।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment