Thursday, January 9, 2025
hi Hindi

Lighten Dark Lips इन टिप्स से पा सकती हैं नर्म गुलाबी होंठ

by Yogita Chauhan
576 views

नर्म और गुलाबी होंठ किसे पसंद नहीं होते, लेकिन खराब खानपान की आदत और कभी-कभी स्मोकिंग आदि के कारण होंठ काले होने लगते हैं। अगर कुछ बातों का ख्याल रखा जाए तो Dark Lips से छुटकारा पाया जा सकता है और होंठों को नर्म और गुलाबी बनाया जा सकता है। इसके लिए सबसे पहले तो धूम्रपान जैसी बुराई से दूर रहना चाहिए। साथ ही घर पर कुछ उपाय भी करने चाहिए जिनसे होंठ नर्म और गुलाबी रहें।

रुखे और फटे हुए होने पर होंठों की रंगत भी फीकी पड़ने लगती है। इसके लिए मलाई में एक चुटकी हल्दी डालकर रोज रात को सोने से पहले लगाएं। सुबह होंठों को हल्के गर्म पानी से धो लें। 1 महीने में Dark Lips की प्रॉब्लम दूर होती दिखने लगेगी।

अच्छे कॉस्मेटिक प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करें
होंठों पर खराह क्वॉलिटी वाले प्रॉडक्ट इस्तेमाल करने का बहुत बुरा असर पड़ता है। इसके लिए सिर्फ अच्छे कॉस्मेटिक प्रॉडक्ट का ही चुनाव करें। कभी भी सस्ते के चक्कर में खराब क्वॉलिटी वाले प्रॉडक्ट न खरीदें और न ही डुप्लिकेट के चक्कर में पड़ें।

चुकंदर के रस में वैसलीन मिलाकर बनाएं बाम
चुकंदर के रस में वैसलीन बनाकर लिप बाम तैयार करें और इसे 15 दिन तक रोज होंठों पर लगाएं। इस घर में बनाए लिप बाम का असर कुछ ही दिन में नजर आने लगेगा।

कोको बटर में शहद लगाकर होंठ पर लगाएं
कोको बटर में शहद और एलोवेरा जैल डालकर लिप बाम तैयार कर लें और एक डब्बे में इसे रख लें। इस लिप बाम को रोज रात में सोने से पहले होंठों पर लगाएं, कुछ ही दिन में होंठों की रंगत निखर जाएगी।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment