Summer में लोगो के पास विभिन्न प्रकार के कपड़े होते है। सर्दी और अन्य मौसमों की तरह Summer में किसी भी प्रकार के कपड़े पहन सकते है और लोग अपने मन पसन्द कपड़े Summer में पहनते हैं।
लड़कियों के लिए यह बहुत ही सुनहरा मौसम माना जाता है,वह इस मौसम में मन चाहे कपड़े पहनती है। लड़कियां इस मौसम में मनचाहे कपड़े पहनती हैं और अपना फैशन स्किल दिखाती हैं। लड़के भी इस मौसम में मनचाहे कपड़े पहनते हैं। वह भी इस मौसम को इंजॉय करते हैं।
लेकिन काफी लोगो को यह नही पता की गर्मियो के मौसम में किस तरह के कपड़े पहनें जो दिखने में सुंदर और आकर्षक हो, जो दूसरे लोगो को पसंद आए।
कलर का रखें ध्यान
इस मौसम में ज्यादा डार्क रंग के कपड़े ना पहने जैसे ब्लैक,ब्लू। इन रंगों के कपड़े इस मौसम में नहीं पहनना चाहिए। गर्मियों के मौसम में हल्की रंग जैसे वाइट,पिंक इन कलर के कपड़े पहने। इसके अलावा खादी के कपड़े पहने और औरतें कॉटन की साड़ी पहन सकती हैं।
फैशन का भी ध्यान रखें
इस मौसम में अगर आप कपड़ों का विशेष ध्यान रखें, इस मौसम में महिलाएं अगर दुबली पतली है तो इस प्रकार की कपड़े पहने जैसे कि टी-शर्ट, शॉर्ट, कुर्ती, हैरम और हल्के -फुल्के कपड़े पहने। इसके अलावा आपको सलवार सूट पसंद है,तो आप कॉटन के सलवार सूट भी पहन सकते हैं।
हेवी वर्क के कपड़े ना पहने
गर्मी के मौसम में हेवी वर्क के कपड़े ना पहने और साधारण कपड़े पहने। जिन साड़ियों में कड़ाई ज्यादा होती है उस प्रकार की साड़ी गर्मियों के दिनों में नहीं पहने। एकदम हल्की-फुल्की साधारण सी साड़ी पहने पहने। और लड़के खादी के कपड़े पहने।
इस प्रकार के कपड़े ना पहने
सिल्क, साटन, सिन्थेटिक, पोलेस्टर मिक्स, नायलॉन, वेलवेट कपड़ों के कपड़े बहुत मोटे होते हैं, यह बहुत ज्यादा भारी कपड़े होते हैं। हेवी फेब्रिक के कपड़े न पहनें, पसीना बहुत आता है और गर्मी के दिन में गर्मी बहुत लगती है।
घर में ढीले कपड़े पहने
इस मौसम में घर पर आप ढीले ढाले कपड़े पहने अगर आप बाहर जाते हैं तो फिटिंग के कपड़े पहन सकते हैं लेकिन ज्यादा टाइट कपड़े मैं लड़कियों की फिटनेस तो अच्छी दिखती है लेकिन ये कपड़े आरामदायक नहीं होते इसलिए गर्मियों में हमेशा थोड़े ढीले और थोड़े पतले कपड़े के कपड़े पहने।
गर्मियों के मौसम में भी दिखें ऐसे कूल और सुंदर
- इस मौसम में कॉटन सबसे अच्छा कपड़ा माना जाता है अतः आप भी कॉटन का चुने। कॉटन के कपड़े पहनने से गर्मी कम लगती है और यह ज्यादा भारी नहीं होता।
- गर्मियों के मौसम में ब्लैक कलर के कपड़े ना पहने क्योंकि ब्लैक कलर ऊष्मा का अवशोषण करता है, इससे इस रंग के कपड़ों में बहुत गर्मी लगती है।
- इस मौसम में थोड़े हल्के रंग के कपड़े पहने।जैसे – सफेद,गुलाबी,आसमानी आदि।
- इस मौसम मे ज्यादा हैवी वर्क की कपड़े ना पहने।
- गर्मी के मौसम में हल्की-फुल्की कपड़े पहने। घर पर ज्यादा भारी कपड़े ना पहने।