Tuesday, December 3, 2024
hi Hindi
MBA ADMISSION

क्या है एमबीए और कैसे करें इसकी पढ़ाई जानिए

by Vinay Kumar
207 views

आज हर व्यक्ति सफलता के लिए हर संभव प्रयास करने में लगा हुआ है लेकिन आज के समय बड़ती प्रतिस्पर्धा के कारण मास्टर डीग्री लेना लगभग अनिवार्या सा हो गया है। आज बड़ी बड़ी कंपनियों में आपको तब ही नौकरी मिलती है जब आपने मास्टर्स की पढ़ाई कम्पलीट की हुई हो। इसमें भी आज एमबीए की मांग बाजार में सबसे अधिक है इस डिग्री को हासिल करने के बाद ज्यादातर युवाओं को अच्छे रोजगार अवसर मिल जाते हैं। अगर आप भी मैनेजमेंट में रूची रखते है और उस दिशा में एक बेहतर भविष्य बनाना चाहते हैं तो आप भी एमबीए की पढ़ाई जरूर किजिए। आज हम आपके सामने एमबीए से जुड़ी सभी जानकारियां साझा करेंगे ताकि आप तय कर सकें के आपकों एमबीए करने की जरूरत है भी या नहीं……….

क्य है एमबीए?

एमबीए यानि मास्टर ऑफ बिजिनेस एडमिनिस्ट्रेशन, यह कोर्स आपको किसी भी मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब दिलाने के पहले चरण को पार कराता है। इस कोर्स को करने में दो साल का समय लगता है, इसमें आपको बिजिनेस से जुड़ी सभी छोटी बड़ी जानकारी प्रदान की जाती है, जिससे आप बिजिनेस की सारी बारिकियां समझने लगते हैं। इस डिग्री की पढ़ाई करने के लिए आपको 10वी, 12वी और ग्रेजुएशन करना अनिवार्य होता है।

एमबीए करने के स्टेप?

एमबीए के किसी भी कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए आपके पास कम से कम डिग्री होनी चाहिए जिसमें आपने 50 प्रतिशत नम्बर हासिल किए हो। साथ ही आपको इसके लिए एक एंट्रेन्स एग्जाम भी देना होगा जैसे कि CAT,MAT, GMAT और CMAT यह एग्जाम पास करने के बाद आपको एक अच्छे कॉलेज में दाखिला मिल जाएगा और आप अपनी एमबीए की पढ़ाई आरम्भ कर सकते हैं।

यह होते है एमबीए के विषय

एमबीए में आपको यह विषय मिलते हैं जिनमे से आप किसी का भी चुनाव कर सकते हैं, एमीबीए में मिलने वाले विषय है यह एकाउंटिंग, एप्लाइड स्टेटेटिस्टिक्स, बिजिनेस कम्यूनिकेशन, बिजिनेश एथिक्स, बिजिनेस लॉ फाइनेंस मैनेजमेंट, मार्केटिंग और ऑपरेशन इत्यादि।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment