आई लव यू है तो एक बहुत ही छोटा सा शब्द है लेकिन ये एक रिश्ते को आगे बढ़ाने और मजबूत बनाने के लिए बहुत जरूरी होता है. प्यार एक ऐसी जज्बात है जिसमें दो लोग एक-दूसरे से जुड़े होते हैं.. रिश्ता चाहें कितना भी गहरा क्यों न हो, लेकिन अपने रिश्ते को एक नई पहचान देना कपल के लिए काफी मुश्किल होता है, और इससे भी ज्यादा मुश्किल ये पता लगाना है कि अपने पार्टनर को पहली बार ‘आई लव यू’ कब और कैसे बोलें.
वैसे तो हम अपने परिवार और दोस्तों से प्यार करते हैं, लेकिन किसी शख्स के साथ प्यार में होने का एहसास बहुत अलग और खूबसूरत होता है. इससे भी ज्यादा खुशी अपने बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड को पहली बार ‘आई लव यू’ बोलने पर होती है.
लेकिन अगर उन्होंने आपके ‘आई लव यू’ के जवाब में थैंक यू या नॉट इंटरेस्टेड बोल दिया तो हो सकता है कि आपका दिल ही टूट जाए. इसलिए आपके लिए ये जानना जरूरी होता है कि अपने प्यार को पहली बार आई लव यू बोलने के लिए सही समय क्या है.
एक्सपर्ट का कहना है कि वैसे तो पहली बार किसी शख्स को आई लव यू कहने के लिए कोई खास समय नहीं होता है. जब आपको एहसास होने लगे कि जिस शख्स से आप प्यार करते हैं उसके दिल में भी आपके लिए प्यार की भावना है तो बिना समय का सोचे आप उस शख्स को आई लव यू बोल सकते हैं.