Saturday, November 23, 2024
hi Hindi

जानिए निवेशक कैसे बचा सकते हैं Tax?

by Divyansh Raghuwanshi
689 views

अगर आप निवेशक हैं या निवेशक बनने की सोच रहे हैं, तो यह सवाल आपके मन में जरूर उठेगा की Tax की बचत कैसे कर सकते हैं?

हर निवेशक का अलग अलग तरीके से सोचना होता है, कि Tax को कैसे बचाएं। कुछ निवेशक होते हैं, जो Tax बचाने के लिए साल के शुरू से ही प्लानिंग करने लगते हैं। कुछ निवेशक ऐसे होते हैं जिनका सोचना रहता है, कि वह साल के अंत में ही Tax से संबंधित प्लान को तैयार करेंगे। Tax प्लैनिंग का काम भी बहुत आवश्यक होता है। यह कभी भी साल के अंत में नहीं टालना चाहिए।

अगर आप भी ऐसे निवेशक हैं जिसने Tax बचाने के लिए इसकी प्लानिंग को वित्त वर्ष के अंत तक के लिए छोड़ दिया है, तो आप समय बर्बाद ना करें। आपको Tax सेविंग के लिए हड़बड़ी में निवेश करना पड़ सकता है। हालांकि, निवेश करने से पहले इन दो बातों को जरूर समझ लेना चाहिए। पहली, अगर आप की साल भर की कुल कर योग्य आय 5 लाख रुपए से अधिक है, तो इस परिस्थिति में ही आपको Tax भरना पड़ेगा।

दूसरी, कुल आय जिस पर आपको Tax देना है, तो विभिन्न Tax बचत ऑप्शन के माध्यम से 5 लाख रुपए से कम किया जा सकता है। आज हम इस लेख में आपको ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जिसके माध्यम से आप घर बैठे इंटरनेट की सहायता लेकर आप अपने आयकर में अच्छा खासा पैसा बचा सकते हैं।

आम खर्चों से Tax की करें बचत

Tax saving investment

Tax saving investment

आयकर अधिनियम द्वारा बताए गए विभिन्न विकल्पों के अंतर्गत आप आम खर्चों को करके Tax को बचा सकते हैं।

आयकर अधिनियम द्वारा बताए गए विभिन्न विकल्पों के अंतर्गत अगर आप पैसे खर्च करते हैं, तो वह Tax के अंतर्गत नहीं आते हैं जैसे घर का किराया, स्वास्थ्य चेकअप के खर्चे, बच्चों की स्कूल फीस, ऑफिस का प्रोविडेंट फंड इसके अलावा वेतन प्राप्त करने वाले करदाताओं को 50 हजार रुपए का एक्स्ट्रा डिडक्शन भी प्राप्त होता है।

आप इन सभी खर्चों का हिसाब लगाएं और अगर यह खर्चे बहुत ज्यादा हो जाते हैं जिससे आपकी इनकम पांच लाख रुपए से कम हो जाए तो इसके अलावा आपको और कुछ करने की आवश्यकता नहीं है।

स्वास्थ्य बीमा को खरीदें

Tax saving under 80c

Tax saving under 80c

यह बीमा आधुनिक समय में बहुत ही बुनियादी माना जाता है। आधुनिक जीवन की लाइफस्टाइल के कारण लोग विभिन्न प्रकार की स्वास्थ संबंधी समस्याओं का सामना कर रहे हैं। अस्पताल में भर्ती, दवाइयों के खर्चे, गंभीर बीमारी होने से आपकी बचत को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचता है।

वर्तमान समय में चिकित्सीय इलाज और भी ज्यादा महंगा होता जा रहा है।

इसलिए आप बीमा लेकर अपनी सुरक्षा तो कर ही सकते हैं साथ में Tax को ही बचा सकते हैं। बीमा पर भरा जाने वाला प्रीमियम धारा 80डी के अंतर्गत Tax को बचाएगा। बीमा आप स्वयं के अलावा परिवार के अन्य सदस्यों का भी करवा सकते हैं।

बीमा पॉलिसी लेने वाला व्यक्ति अगर 60 वर्ष की आयु से कम है, तो वह 25 हजार रुपए तक बचा सकता है और दूसरी ओर 60 वर्ष की आयु से अधिक है तो 50 हजार तक बचा सकता है।

अगर आप मेरे से हैं तो काफी सोच विचार करके कि इन विकल्पों को अपनाएं हड़बड़ी में कभी भी कोई भी माया निवेश ना लें। इससे आपको बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। Tax सेविंग का प्लान शुरू से ही कर देना चाहिए। इसका विशेष ध्यान रखें।

भारत की वित्तीय स्थिति में आरबीआई द्वारा उठाए गए कदम

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment