Tuesday, December 3, 2024
hi Hindi

किस तरह से बढ़ाएं मोबाइल की बैटरी

by Divyansh Raghuwanshi
223 views

आजकल हम मोबाइल से बहुत सारे काम आसानी से कर लेते हैं। अब यह हमारे लिए सिर्फ मोबाइल फोन नहीं है बल्कि अब हम इससे टीवी, अखबार, सिनेमा, ऑनलाइन शॉपिंग, गेम्स सब कुछ मोबाइल से ही करते हैं, इसलिए हमारी मोबाइल की सुरक्षा बहुत जरूरी है। हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं, जिससे आपके मोबाइल की बैटरी अगर आप सही तरीके से चार्ज करेंगे तो अच्छी चलेगी।

आजकल एंड्रॉयड फोन की भूमिका दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। यदि हम मोबाइल फोन में कई सारे वीडियो देखते हैं, गेम खेलते हैं और डाउनलोड करते हैं, तो कितने भी एमएएच की बैटरी हो, मोबाइल की बैटरी डिस्चार्ज हो जाती है। आप बैटरी चार्ज करने से पहले इन बातों का ध्यान रखें जिससे आपके मोबाइल फोन की बैटरी थोड़े ज्यादा टाइम तक चलेगी: –

मोबाइल को चार्ज करने का तरीका 

कई सारे एक्सपर्ट्स बताते हैं कि मोबाइल को एक साथ पूरा डिस्चार्ज ना करें  एक साथ डिस्चार्ज करने से आपका मोबाइल बंद हो जाता है, और कई लोग इसे फिर से चालू करके चलाने लगते हैं। ऐसा मोबाइल के साथ नहीं करना चाहिए।

मोबाइल को समय-समय पर थोड़ी-थोड़ी देर में चार्ज पर लगाना चाहिए जिससे मोबाइल की बैटरी की पावर बढ़ती है और बैटरी खराब होने से बची रहती है। अगर आप मोबाइल को एक साथ पूरा डिस्चार्ज करेंगे और उसको डिस्चार्ज करने के बाद एक साथ फुल चार्ज करेंगे तो आपकी मोबाइल की बैटरी खराब होने का खतरा होता है।

चार्ज पर लगाते समय यह गलतियां न करें

बहुत से लोगों की आदत होती है, कि वह मोबाइल को चार्ज पर लगाते समय उसको चलाते रहते हैं। ऐसी गलती न करें अगर आप मोबाइल को चार्ज पर लगा रहे है तो अच्छे से चार्ज होने दे। मोबाइल को चार्ज करते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें। 

Effects-Of-Mobile-Phones

ध्यान रखें अपने चार्जर का

अपने चार्जर से ही अपने मोबाइल को चार्ज करें। दूसरे चार्जर से मोबाइल को चार्ज करने से उसकी बैटरी की लाइफ कम हो जाती है और मोबाइल की बैटरी खराब होने लगती है। इससे कुछ दिन बाद मोबाइल अपने आप डिस्चार्ज होने लगता है इससे मोबाइल की बैटरी खराब होने का खतरा रहता है। इसलिए जो चार्जर फोन के साथ आया है उसी चार्जर का इस्तेमाल करें और उसी के साथ अपने फोन को चार्ज करें।

न करें ओवर चार्जिंग

अक्सर लोगों की आदत होती है, कि मोबाइल डिस्चार्ज हो जाता है तो वह रात भर मोबाइल को चार्ज पर लगा देते हैं। ऐसी गलती न करें। पूरी रात मोबाइल को चार्ज पर नहीं लगाना चाहिए इससे आपकी बैटरी की लाइफ कम होती है और मोबाइल की बैटरी खराब होने लगती है। मोबाइल को चार्ज पर लगाते समय उसको देखें कि वह कितना चार्ज हो गया उसके बाद चार्ज से निकाल दें ज्यादा चार्ज न करें।

ज्यादा डिस्चार्ज ना करें अपने मोबाइल को 

Don't overcharge phone

Don’t overcharge phone

मोबाइल को एक साथ ज्यादा डिस्चार्ज नहीं करना चाहिए मोबाइल जब 50% डिस्चार्ज हो जाए तब आप उसको चार्ज पर लगा दे। थोड़ा-थोड़ा करके चार्ज करें मोबाइल को 19% से कम डिस्चार्ज न करें, अगर आप लगातार पूरी बैटरी डिस्चार्ज करेंगे तो आपकी बैटरी कुछ ही महीनों में खराब हो जाएगी इसलिए मोबाइल को 50% डिस्चार्ज हो या  थोड़ा-थोड़ा करके चार्ज करें। इससे आपकी बैटरी की लाइफ बढ़ेगी और आपके मोबाइल की बैटरी खराब नहीं होगी। 

Vivo ने लॉन्च किए 5G फोन के नए मॉडल

 

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment