अभी हाल में होन्डा की जज फेसलिफ्ट मॉडल लांच हुई है. यह मॉडल अपडेट वर्जन है. इससे पहले यह कार 2015 में लॉन्च हो चुकी है. अभी अपडेट वर्जन को इस तरीके से डिजाइन किया गया है कि कई कंपनियों की कारों को मात देने की क्षमता अपने अंदर समेटे हुए हैं. इसकी कीमत 7.35 लाख से 9.29 लाख के बीच उपलब्ध है. यह पांच कलर में शोरूम में मिल रही है.
White Orchid Pearl
Radiant Red
Modern Steel Metallic
Golden Brown Metallic
यह कार पेट्रोल वेरियंट और डीजल वेरियंट में उपलब्ध है. पेट्रोल वेरियंट की कीमत 7.35लाख है और डीजल वेरियंट की कीमत 8.05 लाख है. होंडा कंपनी ने मार्केट में कुल 7 वेरियंट के मॉडल लॉन्च किये है. इसमें 4 पेट्रोल के औऱ 3 डीजल के हैं. इस कार की इंटीरियर डिजाइन बेहतरीन है. इसके पेट्रोल कार में 6 speed CVT गियरबॉक्स लगे हैं और डीजल कार में 6 speed मैन्युअल गियरबॉक्स लगें हैं. इस कार में 6.9 इंच का टच स्क्रीन लगा है जो इंफोटेनमेंट का काम करता है. सेफ्टी के लिहाज से भी इसमें 2015 मॉडल से बेहतर औऱ आधुनिक टूल लगे हुये हैं. इसमें फ्रंट ड्यूल बैग्स के साथ ABS को शामिल करते हुये EBD स्टैंडर्ड रखा गया है. ऑटो डोर लॉक के साथ इसमें पार्किंग सेंसर भी लगे हुये हैं. इसमें 1.2 लीटर का i-vtec का पेट्रोल इजन तथा 1.5 लीटर का i-dtec का डीजल इंजन दिया गया है. यह कार 1लीटर में 18 से 27 किलोमीटर का सफर तय करती है. इसमें पेट्रोल और डीजल दोनों बेस्ड इंजन लगें हैं. इसमें लगा इंजन 1199 से 1498cc का है.
होन्डा जैज का किन कारों से है मुकाबला
होन्डा जैज का मुकाबला मारुति सुजुकी की बलेनों, हुंडई ELITE i20 और मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा से है. ये सभी कारें पैसे के मामले में लगभग बराबर हैं.