Thursday, February 20, 2025
hi Hindi

Honda city 2020 भारत में जल्द ही लांच होगी, जानिए खूबियां।

by Divyansh Raghuwanshi
913 views

जापान की प्रचलित मल्टीनेशनल कार निर्माता कंपनी होंडा ने इंडिया के कार मार्केट में पॉपुलर सेडान कार सिटी अपनी न्यू जेनरेशन मॉडल को जल्द ही लांच करने वाली है। होंडा सिटी का नया मॉडल भारत के कार शोरूम में जल्द ही नजर आएगा। कोरोनावायरस के कारण फैली इस महामारी के कारण मल्टी नेशनल ऑटो निर्माता कंपनियों को बहुत अधिक नुकसान पहुंचा है। कार कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है, कि हम इस नए मॉडल को इन परिस्थितियां होने के बावजूद भी लॉन्च करेंगे। 

होंडा ने नए मॉडल कार को पुराने वर्जन के मुकाबले में काफी अधिक अपडेट किया है जैसे लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। कार में मिलने वाले कंफर्ट को और अधिक बढ़ाया गया है। इसके साथ ही कार आकर्षक डिजाइन में तैयार की गई है। चलिए तो जानते हैं क्या है इस कार में खास-

होंडा की इस नई कार में कुछ महत्वपूर्ण परिवर्तन

IMG 20200612 142119

होंडा कार नए मॉडल 2020 को वर्तमान में उपस्थित पुराने मॉडल की तुलना में काफी नया लुक दिया गया है। जैसे होंडा नई कार के फ्रंट लुक में काफी बदलाव किए हैं। कार की हेड लाइट को पहले के मुकाबले काफी लंबा बनाया गया है। एयर इनटेक के डिजाइन परिवर्तन है, कार के दरवाजे पर ही मिरर दिए गए। इन सबके अलावा सबसे महत्वपूर्ण परिवर्तन यह है, कि इस कार को मौजूदा मॉडल की तुलना में 113 एमएम लंबाई और 53 एमएम चौड़ाई बढ़ाई गई है। कार के व्हीलबेस में पुराने मॉडल के मुकाबले में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।

इंजन

IMG 20200612 142105

किसी भी कंपनी की कार कितनी अच्छी हो लेकिन उस कार का अगर इंजन बेहतर नहीं है, तो वह कार किसी काम की नहीं होती है। बिना पावर की गाड़ी को लोग पसंद नहीं करते इसलिए होंडा ने अपनी इस कार के इंजन में काफी परिवर्तन किए। 

इस कार में बिल्कुल नया 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया है। यह पेट्रोल इंजन 1498 सीसी का है, जो 121 एचपी का पावर 150 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। जबकि पिछले कार का इंजन इतना अच्छा परफॉर्मेंस नहीं देता था। और इस नई कार में पहले से ज्यादा एडवांस में CVT गियर बॉक्स मिलेगा। ऐसा पता चला है, कि नई होंडा सिटी अपनी कार को तीन नए वेरिएंट में उतार सकती है।

फीचर्स

IMG 20200612 142134

इस नई होंडा सिटी कार के अगर हम फीचर्स की बात करो तो इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, 8 इंच की टचस्क्रीन डिस्प्ले, सुरक्षा के लिए 6 एयर बैग्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, आउट साइड रियर व्यू मिरर में कैमरा, हिल स्टार्ट, 3 स्पोक मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील इत्यादि फीचर्स दिए हैं। इस कार की एक और खास बात यह है, कि ‘एलेक्सा रिमोट कैपेबिलिटी’ का फीचर देने वाली भारत की पहली कार होगी। इसको आप बोलकर भी कमांड कर सकते हैं।

अगर हम कार की कीमत की बात करें तो होंडा सिटी 2020 लग्जरी, कंफर्ट और आकर्षक डिजाइन को ध्यान में रखते हुए इस कार की कीमत एक्स शोरूम 10.4 लाख रुपए रख सकता है। हालांकि, इस कार की कीमत का कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment