Sunday, November 24, 2024
hi Hindi

होंडा ने लांच की नई गाड़ी, जानिए इसके फीचर्स

by Divyansh Raghuwanshi
485 views

प्रचलित टू व्हीलर कंपनी होंडा ने भारतीय मार्केट में अपनी एक नई गाड़ी को लॉन्च किया है। होंडा कंपनी ने अपनी बाइक को दो अलग वैरायटी (वैरिएंट्स) में उतारा है जिसका पहला नाम एसटीडी है और दूसरा नाम डीलक्स है। हौंडा ने अपनी नई बाइक में कई तरह के खास अपडेट किए हैं। खास बात यह है, कि कंपनी की यह सबसे कम कीमत वाली बाइक है। वर्तमान समय में भारत में टू व्हीलर बाइक्स के मामले में स्वदेशी कंपनी हीरो की स्प्लेंडर सबसे आगे है। हौंडा की यह बाइक बाजार में स्प्लेंडर से टक्कर लेगी। आज हम इस लेख में होंडा द्वारा लांच की गई BS6 इंजन वाली बाइक के बारे में बताएंगे जैसे इस बाइक की कीमत, फीचर्स इत्यादि।

सीट में किए यह प्रमुख बदलाव

honda dream neo blue

होंडा कंपनी ने अपनी पुरानी मॉडल की बाइक के मुकाबले नई गाड़ी में कुछ प्रमुख बदलाव किए हैं। होंडा के नए मॉडल में नए डिजाइन के ग्राफिक्स, क्रोम एग्जास्ट शील्ड, नए मॉडल के बॉडी कलर मिरर्स, सिल्वर कलर ऑयल व्हील्ज, हाई पावर ब्रेक, फ्लैट सीट और पिछली बाइक के मुकाबले में सीट को थोड़ा लंबा रखा गया है। 

लगभग 9 लीटर का फ्यूल टैंक

honda dream neo blue 1होंडा ने अपनी इस नए मॉडल सीडी 110 ड्रीम की लंबाई 2044 एमएम व चौड़ाई 736 एमएम और इसकी ऊंचाई 1076 एमएम रखी है। इस बाइक का वजन 112 किलोग्राम और व्हीलबेस 1285 एमएम है। अगर इस बाइक के फ्यूल टैंक की बात करें तो 9.1 लीटर का फ्यूल टैंक है। बाइक के अगले पहिए और पिछले पहिए में 130 एमएम का ड्रम ब्रेक दिए गया हैं।

इंजन के बारे में कुछ खास बातें

IMG 20200606 141353इस बाइक में 109.51 सीसी का फ्यूल इंजेक्टेड इंजन को देखने मिलता है। इस बाइक का इंजन 7500 rpm में 8.6 hp की पावर व 5500 rpm में 9.30 nm का टॉर्क प्रदान करता है। बाइक 4 गियर बॉक्स के साथ मार्केट में लांच की गई है। इसके इंजन में अंदरूनी डिजाइन को भी खासतौर से तैयार किया गया है।

क्या अच्छा माइलेज देगी?

bike ka mileage kaise badhayeकोई भी व्यक्ति बाइक को खरीदने से पहले उसका माइलेज जानने के लिए उत्सुक होते हैं क्योंकि जो बाइक जितना अधिक माइलेज देती है, लोगों द्वारा उसी को अधिक पसंद किया जाता है। होंडा की इस गाड़ी का माइलेज 74 किलोमीटर प्रति लीटर होगा।

बाइक के अन्य फीचर्स

hondalivo3 55a0b3c7029c3 l 835x547 1अन्य फीचर्स के बारे बात करें तो होंडा सीडी 110 ड्रीम गाड़ी में ट्यूबलेस टायर, दोनों साइड मिरर, इंटीग्रेटेड हेडलैंप और पासिंग स्विच, सील चैन मौजूद है। साइलेंसर को इस तरह से डिजाइन किया गया है, कि यह कम आवाज करें। इस बाइक में एन्हैंस्ड स्मार्ट पावर टेक्नोलॉजी भी है, जो कि इस गाड़ी को खास बनाती है। इस टेक्नोलॉजी का उपयोग गाड़ी के फिक्शन को कम करके माइलेज बढ़ाने में किया जाता है। इस गाड़ी को मार्केट में कई रंगों में भी लांच किया गया है।

जानिए इस बाइक की कीमत

चलिए तो इस लेख के अंत में हम इस बाइक की कीमत के बारे में जानते हैं। अगर हम टॉप क्वालिटी (स्टैंडर्ड वैरिएंट) की कीमत (दिल्ली के एक्स शोरूम के अनुसार) जाने तो यह 65505 है।

बजाज बनाएगा सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment