Sunday, December 22, 2024
hi Hindi

घर पर बनाए Papaya की आइस क्यूबस का फेशियल

by Divyansh Raghuwanshi
500 views

अगर आप घर बैठे पार्लर जैसा निखार चाहते हैं, तो घर पर पपाया का आइस क्यूब फेशियल बना सकते हैं और सिर्फ कुछ ही टाइम मे आप अपने चहरे पर ग्लो ला सकते है।इसे बनाने के लिए घर में रखे कुछ सामान की जरूरत पड़ती है इन सामान को मिलाकर आप अपने चेहरे को बेदाग और सुंदर बना सकते हैं।

Papaya आइस क्यूब्स घर पर बनाना बेहद आसान है। इसे लगाने के बाद आपके चहरे पर चमक आ जाती है।  ये फेशियल त्वचा आपके चेहरे की झुर्रियां ठीक हो जाती हैं। स्किन को एनर्जी देता है,और स्किन को एक निखार प्रदान करता है,ये बहुत लाभदायक होती है हमारे चहरे के लिए । इसे बनाने की आसान विधि हम आपको शेयर कर रहे हैं। इसे अक्सर गर्मियों में पार्लर में लोग करवाते है, ये चहरे के लिए बहुत अच्छा फेशियल हैं।

बनाने के लिए सामग्री

material

material

इसे बनाने के लिए निम्न सामग्री चाहिए। इन चीजों की जरूरत आपको इसे बनाने के लिए पड़ती है। इसका प्रयोग करते समय आप निम्न बातों को ध्यान में रख सकते हैं, पहले आइस क्यूब्स बनाते हैं :

-2 चम्मच शहद

– 2 चम्मच एलोवेरा जेल 

– हल्दी  ½ चम्मच से थोड़ी कम

-Papaya की एक फांक (स्लाइस)

-गुलाब जल

बनाने की विधि

सबसे पहले Papaya का अगर अच्छा पेस्ट बनाना चाहते है तो इसे बारिख मसल ले। और इसके बाद आप इसमें थोड़ा सा गुलाबजल डाल दे।इसके बाद 2 चम्मच शहद डाले और इसके बाद 2 चुटकी हल्दी और एलावेरा जेल डालें और इसे अच्छे तरह से मिला लें। और इसे कुछ समय के लिए फ्रीजर में रख दें। आपका कोल्ड फेशियल तैयार है।

Papaya आइस क्यूब्स लगाते समय कुछ बाते ध्यान रखे

Papaya Ice Cubes

Papaya Ice Cubes

  • इसे इस्तेमाल करने के दौरान पहले चहरे को अच्छे तरीके से वाश कर लेना चाहिए। आप चहरे को धोते समय फेसवॉश अगर फेसवॉश न हो तो सांबून का इस्तेमाल करें।
  • आप इन आइस क्यूब को फ्रिज से निकालकर कॉटन हैंकी मे रखे और आइसक्यूब को लगाए।इस तरह आप रूमाल की मदद से ये फेशियल लगाए।
  • आपको रूमाल को अपने चेहरे पर हल्के हाथों से लगाना है। पूरे चेहरे पर इसका उपयोग करना है, आंखों के नीचे की त्वचा पर भी इसका अच्छे से उपयोग करे। करीब 10-15 मिनट तक आप इस आइस क्यूब से मसाज करे।
  • दोपहर के वक्त आप चाहें तो एक से अधिक आइस क्यूब्स को अपने चहरे पर लगा सकते है।
  • अगर आप इसे सुबह के समय इस्तेमाल करते हैं,तो एक ही आइस क्यूब को अपने चहरे पर लगाए और चेहरे पर टोनर का उपयोग जरूर करें। 
  • अगर आपकी त्वचा मे बहुत रूखापन है,अगर आपके पास टोनर हो तो इससे लगाएं जब आप इन आइस क्यूब से मसाज करें तो त्वचा को एक दम हल्के हाथों से मसाज करें।
  • गर्मी के मौसम में लगातार एक सप्ताह भी आप अपने स्किन पर लगाए  तो आपकी त्वचा का ग्लो साफ नजर आएगा और आपकी स्किन पहले से अधिक सुंदर और चमकदार दिखेगी।यदि आपकी त्वचा न ड्राई है और न रूखी मतलब नॉर्मल त्वचा है, तो  फिर आप ऐलोवेरा जेल का इस्तेमाल करे।
  •  यकीन मानिए ये आपकी त्वचा के लिए  बहुत फायदेमंद होगा।

Breast Cancer: स्तन कैंसर के इलाज का आधुनिक प्रबंधन

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment