Sunday, December 22, 2024
hi Hindi

फटी एड़ियों का इलाज करें घरेलू तरीक़ों से

by Nayla Hashmi
679 views

सर्दियों के मौसम की शुरुआत हो रही है। कुछ ही दिनों में कड़ाके की ठंड भी पड़ने लगेगी और फिर हमारी त्वचा की ख़ूबसूरती हमसे रूठ जाएगी। चेहरा ड्राई होने लगेगा, हाथ पैर की त्वचा और एड़ियां फट जाएगीं।

AD50FDD5 8041 4B65 992A F40CC55A5A60

यक़ीनन सर्दियों की शुरुआत के समय पर ऐसी चिंताएं लगभग हर किसी को सताती हैं। फटी एड़ियां अपने आप में एक बड़ी समस्या हैं जो कि जाड़ों में हो ही जाती हैं! तो क्या आप भी फटी एडियों का घरेलू इलाज चाहते हैं? अगर हाँ, तो ज़रा नीचे दिए गए पॉइंट्स पर ग़ौर करिए।

1. नारियल के तेल का इस्तेमाल करें

B46E5C89 A629 48D1 966C B26161447ED9

नारियल के तेल में विटामिन ई की प्रचुर मात्रा पाई जाती है जिस कारण ये एक अच्छे मॉश्चराइज़र का कार्य करता है। ये त्वचा को नमी देता है जिससे कि त्वचा ड्राई होने से बचती है। अगर आप भी फटी एड़ियों से बचना चाहते हैं तो आपको नारियल के तेल का इस्तेमाल करना चाहिए।

2. ऑलिव ऑयल भी देता है राहत

F49F7264 833B 4DC3 B377 85DE519D6F8C

फटी एड़ियों के इलाज के लिए आप ऑलिव ऑयल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ऑलिव ऑयल में त्वचा को नर्म रखने वाले कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं जोकि त्वचा को ख़ूबसूरती भी प्रदान करते हैं।

इसके अलावा ऑलिव ऑयल त्वचा में पाई जाने वाली मृत कोशिकाओं को हटाने और नई कोशिकाओं के बनने की प्रक्रिया को भी बख़ूबी अंजाम देता है। इतने फ़ायदों को जानने के बाद आपको इसका उपयोग अवश्य करना चाहिए।

3. सफ़ाई का रखें ख़याल

BF16E452 758C 467E BA32 1E9F181011BB

खून जमा देने वाली सर्दी में हमारा नहाना काफ़ी मुश्किल हो जाता है। सर्दियों में हम अपनी सफ़ाई के प्रति लापरवाह भी हो जाते हैं! यही कारण है कि हमारी त्वचा पर कई परतें जम जाती हैं और जब वे फट जाती हैं तो त्वचा बेजान दिखाई देने लगती है। त्वचा के साथ भी यही होता है। बेहतर है कि आप अपनी सफ़ाई का ख़याल रखें और त्वचा पर इस तरह की परतें जमने ही न दें।

4. करें पेडिक्योर गुनगुने पानी से

4DFFC13E CBAD 48B1 AFCB B8C457B2F256

गुनगुने पानी में पेडिक्योर करना फटी एड़ियों की समस्या से छुटकारा दिला सकता है। वैसे भी सर्दियों में जब आप अपने शरीर पर ठंडा पानी बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं तो गुनगुने पानी का ऑप्शन किसी अमृत से कम नहीं है। तो दोस्तों आप को पेडिक्योर करने के लिए गुनगुने पानी में नमक, थोड़ा सा कंडिशनर और हाइड्रोजन परॉक्साइड मिलाना चाहिए।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment