Sunday, December 22, 2024
hi Hindi

घर में इस तरह बनाऐ अमरूद की चटनी

by Pratibha Tripathi
337 views

आज हम आपको बतायेगे कुछ नये अंदाज की चटनी.. फलों में अमरूद का स्वाद तो कुछ अलग ही होता है, और आपने अमरूद को सिर्फ फल की तरह ही खाया होगा, पर अब हम सिखाएंगे अमरूद की चटनी बनाना, ताकी आप अमरूद का एक नया स्वाद चखें.

एक नज़र
कितने लोगों के लिए : 4 – 6
समय : 5 से 15 मिनट

आवश्यक सामग्री
2 अमरूद
1 से 2 हरी मिर्च
आधा कप कटी हुई हरी धनिया
एक नींबू
1 इंच अदरक का टुकड़ा
आधी छोटी चम्मच काला नमक
5 से 6 काली मिर्च
एक छोटी चम्मच भुना-पिसा हुआ जीरा
स्वादासानुर नमक

विधि
– अमरूद को अच्छी तरह धोकर उसके बीज निकाल लें.
– हरी मिर्च, हरी धनिया और अदरक को अच्छी तरह धो लें, फिर हरे धनिया और हरी मिर्च की डंडी तोड़कर हरी धनिया काट लें और अदरक छील लें.
– अब मिक्सर में अमरूद, हरी मिर्च, हरी धनिया, अदरक, काला नमक, सफेद नमक, काली मिर्च, भुना जीरा, नींबू का रस डालकर हल्का पानी डालें और सब कुछ मिक्सर में अच्छी तरह पीसकर चटनी बना लें.
– अमरूद की चटनी को पराठे, रोटी या दाल-चावल के साथ खाएं.

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment