29 मार्च को चैत्र मास कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा को होली का त्यौहार मनाया जाता हैं, इस दिन बहुत से रंग लगा कर जैसे लाल,नीला, पीला आदि रंग से होली खेली जाती है।इस दिन भगवान को भी गुलाल चढ़ाया जाता है।होली हमारे जीवन एम उमंग उत्साह तथा आनंद लेकर आती है।इस दिन भगवान कृष्ण ने भी गोपियों के साथ होली खेली थी।
Holi मनाएं अपनों के संग
इस साल कोरोना वायरस की वजह से हम किसी के घर Holi मनाने नहीं जा पाएंगे ना ही कोई मेहमान हमारे घर आएगा। इस साल की Holi सिर्फ आप अपने परिवार और परिजनों के साथ होगी। अपने दोस्त रिश्तेदार जो नहीं आ सकते, उन्हें आप वीडियो कॉल करके Holi के त्यौहार में शामिल कर सकते हैं तथा शुभकामनाएं दे सकते हैं।
कोरोना वायरस की वजह से इस साल हम किसी के घर Holi मनाने नहीं जा पाएंगे ना ही कोई मेहमान हमारे घर आएगा। इस साल की Holi सिर्फ आप अपने परिवार और परिजनों के साथ घर पर ही मनाए तो आपके लिए बेहतर होगा । अपने दोस्त रिश्तेदार के साथ होली की आप फोन लगा कर शुभकामनाएं दे सकते है। और अपने परिवार के साथ उमंग और उत्साह के साथ होली मनाए।
Holi के रंग
Holi की शुभकामनाएं आप घर पर बैठ कर या कॉल करके दे सकते है।उसमें मनोरंजन करें, इसके साथ हंसी मजाक करें। इसके लिए एक खेल का आयोजन करें, खेल आप अपनी पसंद के मुताबिक रखें और खेल के साथ आप घर पर गाना बजाना या डांस भी घर वालो के साथ कर सकते है। और खाने मे बहुत सारे फूड आइटम बना कर घर पर मजे के साथ खाए।और होली को घर पर ही अच्छे से मनाए।इस तरह आप मनोरंजन के साथ Holi मना सकते हैं।
Holi के त्यौहार की यादें कैमरे में कैद करें
Holi का त्यौहार मे आप तस्वीर निकाल सकते है। फोटो के अलावा आप घर वालो की बिना बताए तस्वीर खींचे और बाद मे उनको दिखाए इन तस्वीरों को देख कर जो मजा आता है, बाद में सभी उन फोटो को देखते है उनको बहुत अच्छा फील होता है और ये यादगार पल कैमरा मे कैद हो जाते हैं। इस तरह बहुत सारी यादें बन जाती है।घर परिवार के साथ तस्वीर ले।अपने मम्मी पापा के साथ एक दूसरे को कलर लगाते हुए तस्वीर ले।
परिवार के साथ यादगार तस्वीरें ले तो पर उनको बिना बताए ले और कैडेट तस्वीरें मां की रंग खेलते हुए बच्चो के साथ तस्वीरें और अपने पापा के साथ भी तस्वीरें और Holi का उत्सव खुशी और आनंद से मनाएं।
यादगार पलों को कैद करें
होली के यादगार पलों को अपने कैमरे मे और साथ साथ मोबाइल मे भी कैद अगर आप करना चाहे तो कर सकते है। अपने परिवार के साथ रंग बिरंगी तस्वीरें ले। और आनंद के साथ होली मनाए।रंग के साथ-साथ Holi खेले और मोज मस्ती करे इसलिए त्योहारों के साथ अपने कैमरा के साथ-साथ दूसरा इंतजाम पहले से ही करके रख ले। और अपने परिवार के साथ वीडियो बनाए और फोटो निकाले और बहुत एंजॉय करे।
आप होली पर परिवार के साथ गाना गा सकते है, और डांस करते हुए कलर को एक दूसरे को लगा कर वीडियो बनाए।जब बाद मे आप उन यादों को देखोगे तो आपको देख कर बहुत अच्छा लगेगा। और वो यादगार पल के रूप मे आपके पास हमेशा रहेंगे और उनको देख कर हमे बाद मे बहुत अच्छा फील होगा।इस प्रकार होली को अपने घर मे अपनों के साथ मनाए।
Kanchanavan में श्री राम और जानकी का डोला पहुंचने के बाद होली के रंग-गुलाल में झूमें श्रद्धालु