Sunday, December 22, 2024
hi Hindi

सभी हिन्दू-मुस्लिम भाईयों की नज़र

by SamacharHub
564 views

मुझे मेरे हिन्दू होने पर नाज है
तुझे तेरे मुस्लिम होने पर नाज है

लेकिन राम मेरा भी मुझसे नाराज है
और खुदा तेरा भी तुझसे नाराज है

पाप मैंने भी किए होंगे कभी
गुनाह तूने भी किए हों शायद कभी

इंसानियत को खोने की सजा
शायद मालिक हमको दे रहा है

ना राम मुझे मंदिर में बुला रहा है
ना खुदा तुझे मस्जिद में बुला रहा है

तो खता मेरी भी उतनी ही है
और गलती तेरी भी उतनी ही है

आ वक्त रहते संभल जाएं और ..
इंसानियत के धर्म को अपना ले

मैं चाहे उसे ईश्वर कह लू
तू उसे अल्लाह कह ले
है तो सब एक ही

हिंदू मुस्लिम को छोड़कर
चलो हम सब मिलकर
एक बने और नेक बने
सिर्फ भारतीय प्रत्येक बने

अब तू अपने खुदा को खुश कर
मैँ अपने प्रभु राम को मनाऊं
इस संकट से मुक्त करो हे ईश्वर -अल्लाह
अवसर दे , मैँ फिर से इंसान बन जाऊं ।
🌹🌹🌹🌹

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment