भारत में भी और देशों की तरह लग्जरी कारों का चलन बढ़ रहा है. पिछले कुछ सालों में भारत में महंगी कारों के स्तर में उछाल देखने को मिला है, तो आइए बात करते हैं भारत की 5 महंगी कारों की और नजर डालते हैं कि यह क्यों है? इतना महंगी और इस में बैठने वाला शख्स कितना सुरक्षित है.
मर्सडीज बेंज एस 600 गार्ड
कीमत 8.9 करोड़ रुपए से शुरू
Mercedes की इस कार को एस 600 के नाम से जाना जाता है. यह कार सुरक्षा के लिहाज से बहुत मजबूत है. इस कार में बैलेस्टिक प्रोटेक्शन का इस्तेमाल किया गया है. जिससे यह कार धरती की सबसे सुरक्षित कार मानी जा रही है. एके-47 से निकली गोली हो या मिसाइलों से किया गया हमला हो कोई भी इस पर प्रभाव नहीं छोड़ सकेगा. इस कार में लगा पेट्रोल इंजन वी12 का है. यह इंजन 530 बीएचपी का पावर और 830nm का टार्क देता है.
2. रॉयल्स रॉयस फैंटम
कीमत: 8 करोड़ रुपये
यह कार हाई स्पीड कारों की फेहरिस्त में आती है. यह कार 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार महज 5.9 सेकंड में प्राप्त कर लेती है. इस कार की मैक्सिमम स्पीड 240 किलोमीटर प्रति घंटे की है. इस कार में ट्विन टर्बो 6.6 लीटर V12 का इंजन लगा हुआ है. यह कार 453 बीएचपी का पावर जनरेट करता है. इसमें 720Nm का टार्क उत्पन्न होता है.
3. बेंटले मुलसैन
कीमत: 5. करोड़ रुपये
यह कार सड़क पर चलती है तो हवाओं से बात करती है. इस कार में मैक्सिमम स्पीड 296 किलोमीटर प्रति घंटे की है. यह 5 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड प्राप्त कर लेती है इस कार में 6.75 लीटर के साथ ट्विन टर्बो चार्ज्ड V8 लगा है. इसका इंजन 505 BHP का पावर और 1020 NM का टार्क जेनरेट करता है.
4. लैंबोर्गिनी एवेंटाडोर
कीमत 5.20 करोड़ रुपये
यह खूबसूरत कार की टॉप स्पीड 350 किलोमीटर प्रति घंटे की है. इस कार में वी12 इंजन 690 बीएचपी के पावर के साथ 690 का टार्क उत्पन्न करता है. यह केवल 3 सेकेंड के अंदर ही 100 किलोमीटर की रफ्तार प्राप्त कर लेती है.
5. रॉल्स रॉयल व्रेथ
कीमत 4..6 करोड़ रुपए
इस कार में 6.0 लीटर का V12 इंजन लगा हुआ है. यह इंजन 565 BHP के पावर के साथ 620 NM का टार्क उत्पन्न करती है.