Sunday, December 22, 2024
hi Hindi

Hello Hello Song: मलाइका की अदाएं देख ‘हैल्लो-हैल्लो’ करने लगेंगे आप, देखें वीडियो

by Yogita Chauhan
190 views

फिल्म ‘पटाखा’ का दूसरा गाना रिलीज कर दिया है। इस गाने में मलाइका अरोरा का आइटम नम्बर ‘हैल्लो-हैल्लो’ रिलीज कर दिया है। हाल में ही इस गाने का पोस्टर दर्शकों के सामने पेश किया गया था, जिसके बाद से ही सभी ‘हैल्लो-हैल्लो’ गाने में मलाइका के लटके-झटके देखने के लिए बेचैन हो उठे थे। गाने की बात करें तो यह बॉलीवुड के पारंपरिक आइटम नम्बर्स जैसा नहीं है। इसको सिर्फ फिल्म की पब्लिसिटी के लिए नहीं बनाया गया है। सिनेमाघरों में ‘पटाखा’ का नया गाना ‘हैल्लो-हैल्लो’ विशाल भारद्वाज की फिल्म को मदद करता दिखेगा।

देखिए वीडियो:-

गाने की शुरूआत राधिका मदान और उसके प्रेमी से होती है, जो यह बताया है कि उसने जॉब के लिए दूर संचार विभाग में आवेदन किया है। इसके बाद होती है मलाइका अरोरा की एंट्री। फिल्म ‘हैल्लो-हैल्लो’ गाने को विशाल भारद्वाज ने बनाया है, जिन्होंने खासियत के लिए जाने-जाते रहे हैं और ‘हैल्लो-हैल्लो’ के लिए भी वो तारीफ के पात्र हैं।

गाने को गुलजार साहब ने लिखा है। गुलजार साहब के शब्द और विशाल भारद्वाज के म्यूजिक का मिलन जब-जब होता है, दर्शक झूमने पर मजबूर हो जाते हैं। शायद ही इन दोनों ने कभी दर्शकों को निराश किया हो और ‘हैल्लो-हैल्लो’ भी इसी सिलसिले को आगे बढ़ाता है। गाने को विशाल भारद्वाज की पत्नी रेखा ने अपनी आवाज दी है। रेखा की आवाज बाकी बॉलीवुड गायिकाओं से बहुत अलग है। उनकी आवाज में एक खनक है, जो दर्शकों के दिलों को करार पहुंचाती है।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment