आज आपको बतायेगें ओट बाइट्स बनाना जिसमे ओट भी है और चॉकलेट का मस्त टेस्ट भी..
समय : 15 से 30 मिनट
आवश्यक सामग्री
1 कप मिल्क चॉकलेट
2 टेबलस्पून बटर
1 1/2 कप ओट्स
1 छोटी कटोरी, अखरोट-काजू
1 छोटी कटोरी किशमिश
1/2 कप शहद
केक कंटेनर
पैन
विधि
– एक बाउल में मिल्क चॉकलेट डालकर 1 मिनट तक माइक्रोवेव कर लें.
– धीमी आंच पर पैन रखकर इसमें ओट्स डालकर रोस्ट कर लें.
– ओट्स को 2-3 मिनट तक रोस्ट करना है.
– ओट्स को एक बड़े कांच के बाउल में डालें.
– इसमें कटे काजू, अखरोट, किशमिश, शहद और चॉकलेट डालकर अच्छी तरह मिला लें.
– केक कंटेनर के अंदर पहले एक किचन पॉलीथिन बिछाएं. फिर इसमें तैयार पेस्ट डालकर अच्छी तरह फैला लें.
– कंटेनर को 30 मिनट तक फ्रिज में रख दें.
– फ्रिज से निकालकर मनचाहे शेप में काटकर खाएं.
– इन्हें आप एयरटाइट जार में भी रख सकते हैं. लेकिन इस जार को फ्रिज में ही रखें.
– यह चीज बाइट्स बच्चों से लेकर बड़ों को भी पसंद आएगी.