बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की आने वाली फिल्म ‘हसीना पार्कर’ का नया पोस्टर रिलीज हुआ है. इस फिल्म के पहले कई पोस्टर और ट्रेलर रिलीज हो चुके हैं. पहले आये हुऐ पोस्टरों में श्रद्धा कपूर और उनके सिद्धांत कपूर के कई लुक रिलीज हो चुके हैं.
इस बार रिलीज हुए पोस्टर में पहली बार श्रद्धा कपूर को उनके पति और बच्चों के साथ दिखाया गया है. बता दें कि फिल्म में श्रद्धा अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पार्कर का रोल निभा रही हैं.
इस फिल्म में श्रद्धा के भाई और दाऊद इब्राहिम का किरदार सिद्धांत कपूर निभा रहे हैं. बॉलीवुड में ऐसा पहली बार हो रहा है जब कोई रियल लाइफ भाई-बहन की जोड़ी फिल्म में भी भाई-बहन का ही किरदार निभा रही है.
फिल्म में श्रद्धा के पति का रोल निभा रहे अंकुर भाटिया पहली बार नजर आ रहे हैं.
‘हसीना पार्कर’ 18 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसी दिन कृति सैनन की ‘बरेली की बर्फी’ और हुमा कुरैशी की ‘पार्टिशन: 1947’ भी रिलीज हो सकती है.
कृति की फिल्म पहले 21 जुलाई को रिलीज होने वाली थी लेकिन किन्हीं कारणों से मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी. अब देखना ये होगा कि इन तीन फिल्मों में कौन बाजी मारता है.