Sunday, December 22, 2024
hi Hindi

किम शर्मा और हर्षवर्धन राणे ने एक-दूसरे से तोड़े सारे रिश्ते ? सोशल मीडिया पर मिला पक्का सबूत

by Yogita Chauhan
362 views

‘पलटन’ कलाकार हर्षवर्धन राणे अचानक से मीडिया की खबरों का हिस्सा तब बने जब उनका नाम ‘मोहब्बतें’ स्टार किम शर्मा के साथ जुड़ने लगा। दोनों के बीच दोस्ती कुछ ही दिनों में इतनी गहरा गई कि बाइक राइड से लेकर हॉलीडे तक पर हर्षवर्धन राणे और किम शर्मा साथ ही नजर आने लगे। किम शर्मा और हर्षवर्धन राण बिना झिझके मुंबई की सड़कों पर स्पॉट होने लगे और लोगों को लगा कि इनके बीच इश्क पूरी रफ्तार से परवान चढ़ रहा है।

हालांकि इनके फैन्स को कुछ दिनों पहले बड़ा झटका लगा, जब इन्होंने एक साथ स्पॉट होना बंद कर दिया। जहां सोशल मीडिया इनकी तस्वीरों से घिरा पड़ा रहता था, वहां इनकी एक भी तस्वीर आना बंद हो गई। पहले तो लोगों को लगा कि इन्होंने प्राइवेसी के चलते पब्लिकली मिलना बंद कर दिया है, लेकिन जब मीडिया में ऐसी खबरें आना शुरू हो गईं कि दोनों का ब्रेक-अप हो गया है तो फैन्स का दिल टूट गया।

बॉलीवुड में लोगों ने ऐसा कई बार देखा है कि कपल कुछ कारणों से ब्रेक लेते हैं और फिर से एक साथ आ जाते हैं। इस कारण किम और हर्ष के फैन्स को भी यह उम्मीद थी कि ये दोबारा साथ में आ सकते हैं। हालांकि हम आपको बता दें ऐसा अब नहीं होने वाला है। असल में किम शर्मा और हर्षवर्धन राणे एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर भी फॉलो नहीं करते हैं।

अब सोचकर देखिए कि जो कपल कुछ समय पहले तक एक साथ घूम रहा हो और छुट्टियां मनाने जा रहा हो, वो सोशल मीडिया पर एक-दूसरे से अजनबी कैसे हो सकता है ? सोशल मीडिया पर एक-दूसरे से बनाई गई इन दोनों की दूरी बता रही है कि अब इनके रास्ते भी अलग हो चुके हैं।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment