भारतीय क्रिकेट के सुल्तान महेंद्र सिंह धोनी आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं. बता दें कि इससे पहले धोनी अपनी पत्नी साक्षी के साथ 4 जुलाई को अपनी शादी की 7वीं सालगिरह मना चुके हैं.
7 जुलाई, 1981 को रांची में पान सिंह के घर पैदा हुए सुपरस्टार महेंद्र सिंह धोनी बचपन से ही खेल के मैदान की ओर आकर्षित रहते थे. उनके परिवार में माता-पिता के अलावा उनकी बहन जयंती और भाई नरेंद्र भी हैं. माही को फुटबॉल से प्यार था. वह अपने स्कूल की टीम में गोलकीपर थे. फुटबॉल से उनका लगाव कुछ अलग ही था. जानकारी के लिेए बता दें कि इंडियन सुपर लीग में माही चेन्यैन एफसी टीम के मालिक भी हैं. मगर कुछ ऐसा पल आया कि माही को क्रिकेट की तरफ रुख करना पड़ा.
धोनी टीम इंडिया का वो सितारा है, जिन्होंने भारतीय क्रिकेट को बहुत कुछ दिया है. धोनी जितने अच्छे खिलाड़ी हैं वो उतने ही अच्छे और शांत स्वाभाव के इंसान भी है. भारतीय क्रिकेट में 13 सालों का उनका अब तक का सफर बेमिसाल रहा है.
महेन्द्र सिंह धोनी ने अपने अन्तरराष्ट्रीय कॅरियर की शुरुआत 23 दिसम्बर 2004 को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच से की थी, हालांकि उनके कॅरियर की शुरुआत अच्छी नहीं रही, वह अपने पहले वनडे में पहली गेंद पर ही शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौट गए थे. हालांकि इसके बाद उन्होंने पीछे मुडक़र नहीं देखा और क्रिकेट में कई कीर्तिमान स्थापित कर अपने को महान खिलाडिय़ों की श्रेणी में शामिल कर लिया.
धोनी मैदान से बाहर भी अपने स्टाइल के लिए मशहूर हैं. धोनी को उनकी क्रिकेट की बेहतरीन समझ के लिए भी जाना जाता है. धोनी संभवत पहले क्रिकेटर हैं जिनके संन्यास लेने से पहले ही उन पर बायोपिक बन चुकी है. इस बायोपिक में सुशांत सिंह राजपूत ने अहम भूमिका निभायी है. बता दें यह बायोपिक काफी हिट भी रही.
किस्मत के धनी महेंद्र सिंह धोनी को करिश्मे करने के लिए जाना जाता है. उनके लिए कहा जाता है कि धोनी अनहोनी को होनी करते हैं. कई बार बल्लेबाजी, विकेटकीपिंग या अपने फैसलों के जरिए धोनी ने सभी को चौंकाया है.