दुनिया का हसीन तरीन चेहरा एश्वर्या राय बच्चन..इस चेहरे को देखकर चांद भी शर्मा जाता है ऐसी खूबसूरती की मूरत है एशवर्या राय बच्चन…एशवर्या ने इस दुनिया में 1 नंवबर 1973 को कदम रखा था…एशवर्या की खूबसूरती पहले दिन से लेकर आज तक वैसे ही कायम है…एशवर्या हमेश से ही फिल्मों में काम करना चाहती थी…अपने शुरूआती दिनों में उन्होंने कई एड फिल्म की…एशवर्या का एड जिसने सभी को दिवाना कर दिया था वो आमिर खान के साथ था… जिसमें उनका नाम संजना था…एशवर्या ने 1994 में मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया और बड़े पैमाने पर ऐलान कर दिया की वो आ रही हैं बॉलीवुड में इतिहास रचने…एश्वर्या की पहली फिल्म तामिल में थी लेकिन उसी साल हिंदी में भी उनकी फिल्म रिलीज हुई…एशवर्या राय हमेशा से ही अपने काम को लेकर चूजी थी इसलिए उनकी झोली में 200 300 नहीं बल्कि कुछ चुनिंदा फिल्में ही है…ऐश्वर्या ने अपने अभिनय करियर की शुरूआत 1997 में मणिरत्नम की फिल्म ‘इरूवर’ से की थी…तमिल में निपुण ना होने की वजह से उनकी आवाज को किसी और ने डब किया… फिल्मे सफल रही.. उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म ‘और प्यार हो गया’ थी जिसमें उनके हीरो बॉबी द्योल थे वो फिल्म खास सफल नहीं हो पाई थी…1999 में रिलीज हुई ‘हम दिल दे चुके सनम’ उनके करियर का टर्निंग प्वा्इंट रही…ये फिल्म काफी सफल रही और ऐश्वार्या के काम को भी सराहा भी गया…इसके लिए उन्हें फिल्मलफेयर का सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार भी दिया गया…इसके बाद आई फिल्म ‘ताल’ में भी उनकी परफॉर्मेंस को काफी सराहा गया… ‘हम दिल दे चुके सनम’ के बाद एक बार फिर ऐश्वर्या ने संजय लीला भंसाली के साथ ‘देवदास’ में काम किया…फिल्म को 2002 के कांस फिल्मी समारोह में भी दिखाया गया और टाईम्स मैगजीन ने इसे मिलेनियम की 10 सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक बताया…भारत में इस फिल्म को 10 फिल्मिफेयर पुरस्का्र मिले जिसमें से ऐश्वमर्या को दूसरी बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्ममफेयर पुरस्कार भी शामिल है…
इसके बाद आई फिल्म ‘दिल का रिश्ता’ और ‘कुछ न कहो’ कुछ खास कमाल नहीं कर पाईं… वहीं इसके बाद आई फिल्म ‘खाकी’ के दौरान एक चलती गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी… जिससे उनका पैर फ्रैक्चर हो गया… 2005 में आई फिल्म ‘बंटी और बबली’ का एक गाना ‘कजरा रे कजरा रे’ बहुत ज्यादा पापुलर हुआ…. इसके बाद आई ‘उमराव जान’ कुछ खास कमाल तो नहीं कर सकी लेकिन ऐश्वर्या के काम को सराहा गया…. उसी साल उनकी धूम 2 भी रिलीज हुई जिसे सभी ने काफी पसंद किया और रितिक और ऐश्वर्या की जोड़ी ने पर्दे पर आग लगा दी… फिल्म बड़ी ब्लाकबस्टर साबित हुई… 2007 में रिलीज हुई ‘गुरू’ में वे अभिषेक बच्चन के साथ पर्दे पर दिखाई दीं…. फिल्म को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिली और बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने अच्छा कारोबार किया… वहीं इसके बाद भी उन्होंने कई फिल्मों में काम किया लकिन वे खास कमाल नहीं दिखा पाईं…. फिल्म ‘रावन’ में उनकी Acting बेहतर थी.. लेकिन फिल्म ज्यादा चल नहीं पाई… वहीं, अमिताभ बच्चन ने भी इस फिल्म की तारीफ की थी और फिल्म ना चल पाने का दोष एडिटिंग डिपार्टमेंट को दे दिया… इसके बाद 2010 में उनकी आखिरी फिल्म ‘गुजारिश’ थी जिसमें एक बार फिर वे रितिक रोशन के साथ दिखाई दीं… इस फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली थे… फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो औंधे मुंह गिर गई लेकिन आलोचकों से इसे अच्छा रेस्पांस मिला… 2007 में एशवर्या ने अभिषेक के साथ शादी कर ली और एशवर्या राय बच्चन बन गई….एशवर्या और अभिषेक के बीच करीबियां फिल्म गुरू से शुरू हुई थी.. यकीनन शादी की खबर सुनकर एशवर्या के चहाने वालों के दिल तो टूटे ही होंगे….एश को 2 बार फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है…एशवर्या राय बच्चचन एक ऐसा चेहरा बनी जिसने पूरी दुनिया में हिंदुस्तान की खूबसूरती को रिप्रेजेंट किया…एश जब मां बनी तब उन्होंने फिल्मों से कुछ वक्त के लिए ब्रेक ले लिया लेकिन जब लौटी तो ए दिल है मुश्किल जैसी फिल्म के साथ जिसमें एशवर्या राय बच्च्न का किरदार अलग ही नजर आया और देखने वाले ये सोचने पर मजबूर हो रहे थे की कोई मां बनने के बाद भी इतना खूबसूरत कैसे हो सकता है…कोई शक नहीं की एशवर्या राय बच्चन की खूबसूरती का तोड़ आज भी हिंदूस्तान में नहीं है…