Friday, January 10, 2025
hi Hindi

गली बॉय ट्रेलर: रणवीर सिंह ने रैप भरे अंदाज में दुनिया से कहा ‘अपना टाइम आएगा’,

by Yogita Chauhan
656 views

दो हफ्ते पहले ही रिलीज हुई फिल्म ‘सिम्बा’ की खुमारी अभी तक दर्शकों के सिर से उतरी भी नहीं है कि रणवीर सिंह ने आज ही अपनी नई फिल्म ‘गली बॉय’ का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया। बता दें कि मुंबई में एक ग्रैंड इवेंट के तहत रणवीर ने अपनी इस फिल्म का ट्रेलर मीडिया के सामने लॉन्च किया है। हम आपके लिए भी फिल्म का ट्रेलर लेकर आए है और यकीन मानिए फिल्म के ट्रेलर का हर एक फ्रेम इतना शानदार है कि आप इससे एक पल के लिए शायद ही अपनी नजरें हटा पाए।

2 मिनट 42 सेकंड के इस ट्रेलर की शुरुआत लड़कों के एक झुंड से होती है, जहां सभी अपने रैप का टैलेंट दिखाते हुए नजर आ रहे है, यहां पर जब रणवीर के किरदार की बारी आती है तो वह दबे पांव अपने घर वापस लौट जाता है। ट्रेलर के मुताबिक रणवीर का किरदार पहले रैपिंग को बकवास मानता है, लेकिन धीरे धीरे उसका सपना बन जाता है कि वह अपने रैप से पूरे हिंदुस्तान को झूमने पर मजबूर कर दें।

कहते है कि सपनों को पूरा करने में कई तरह के रोड़े सामने आते है और ठीक वैसा ही रणवीर के किरदार के साथ भी होता हुआ दिखाई दे रहा है। जब वह अपने परिवार वालों को अपने सपने के बारे में बताता है तो सभी इसके खिलाफ नजर आते है। खैर उसकी खास दोस्त (आलिया भट्ट) इस राह पर उसका साथ देते हुए नजर आ रही है।

इस फिल्म का निर्देशन जोया अख्तर ने किया है। इस फिल्म से पहले जोया जिंदगी ना मिलेगी दोबारा और दिल धड़कने दो जैसी फिल्में बना चुकी है। बात की जाए गली बॉय की तो इस फिल्म को वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज किया जाएगा।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment