Monday, December 23, 2024
hi Hindi

अक्षय कुमार का खुलासा, करीना और करिश्मा मेरा मजाक उड़ाते हुए कहती हैं, ‘कितना रुपये कमाता…’

by Yogita Chauhan
334 views

जब करण जौहर ने इस बात का खुलासा किया कि उनके बैनर में बन रही नई फिल्म ‘गुड न्यूज’ में करीना कपूर खान और अक्षय कुमार सालों बाद नजर आने वाले हैं, तब फैन्स उत्साह से भर गए। अक्की और बेबो जब-जब साथ आते हैं, तब-तब दोनों की केमिस्ट्री देखने वाली होती है। ‘गुड न्यूज’ से भी फैन्स को कुछ ऐसी ही उम्मीदें हैं।

हालांकि फिल्म ‘गुड न्यूज’ की रिलीज से पहले अक्षय कुमार ने इस बात का खुलासा कर दिया है कि उनकी केमिस्ट्री करीना कपूर खान के साथ इतनी जबरदस्त कैसे रहती है ? अक्षय कुमार ने डीएनए से बात करते हुए बताया है कि करीना कपूर खान और उनकी बहन करिश्मा कपूर उन्हें जब भी मिलती हैं तो यह कहते हुए चिढ़ाती हैं कि मैं कितने रुपये कमाता हूं।

अक्षय कुमार के अनुसार, ‘मैंने करीना के साथ बहुत सारी फिल्में की हैं लेकिन इनकी शादी के बाद यह हमारी पहली फिल्म है। हालांकि हमारे बीच कुछ भी बदला नहीं है। हम दोनों ज्यादातर फिल्म अवॉर्ड फंक्शन पर मिलते हैं और खूब बातें करते हैं। हमें एक-दूसरे से बात करना काफी पसंद है। बेबो और लोलो जब भी मुझे मिलती हैं तो यही कहती हैं कि मैं कितना रुपये कमाता हूं और मैं इन दोनों से कहता हूं कि तुम लोगों के फ्लैट भी तो मुंबई की हर बिल्डिंग में हैं। हम सभी एक-दूसरे को ऐसे ही चिढ़ाते रहते हैं।’
अक्षय कुमार की तारीफ करते हुए करीना ने बताया, ‘अक्की पिछले कुछ सालों में कमाल के एक्टर बनकर उभरे हैं। हम लोगों ने कई फिल्मों में काम किया है और हम गुड न्यूज के लिए एक्साइटेड हैं। इसे हर उम्र का दर्शक पसंद करेगा। अक्की के साथ काम करने में हमेशा मजा आता है। अक्की की सबसे अच्छी बात यह है कि ये वक्त बर्बाद नहीं करते हैं, जिस कारण मैं समय से घर आकर तैमूर के साथ वक्त बिता सकती हूं।’

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment