Sunday, December 22, 2024
hi Hindi

इस करवा चौथ इन स्पेशल गिफ्ट्स के जरिए जीतें पत्नी का दिल

by Yogita Chauhan
192 views

शादीशुदा महिलाओं के लिए करवा चौथ सबसे अहम और पवित्र त्योहार माना जाता है। इस साल करवा चौथ 27 अक्टूबर शनिवार को है। करवा चौथ का पूजन भारतीय महिलाएं सौभाग्य की वृद्धि और पति की लंबी आयु के लिए करती हैं। इस दिन सुहागिन महिलाएं दिनभर निर्जल व्रत रखकर शाम के समय पूजन के बाद व्रत खोलती हैं।

कहते हैं कि इस व्रत के जरिए पति-पत्नी के बीच की बॉन्डिंग और भी मजबूत हो जाती है। अब अगर आपकी पत्नी आपकी लंबी उम्र के लिए दिनभर उपवास रखने वाली है तो आप कम से कम उसे कुछ गिफ्ट देकर उनका दिल जरूर जीत सकते हैं। ऐसे में अगर आप भी कन्फ्यूज्ड हैं पत्नी को क्या दें तो हम आपको बता रहे हैं उन स्पेशल गिफ्ट्स के बारे में जिसके जरिए आप भी अपनी पत्नी को स्पेशल फील करवा सकते हैं…

जूलरी
वैसे तो जूलरी यानी गहने हर महिला के दिल के करीब होते हैं और उन्हें बेहद पसंद होते हैं लेकिन अपनी पत्नी के लिए जूलरी चुनते वक्त इस बात का ध्यान रखें आप जो भी डिजाइन चुनें वह बहुत ज्यादा पुराने जमाने की न हो। आप चाहें तो पत्नी के लिए स्टाइलिश मंगलसूत्र के साथ मैचिंग ईयर रिंग्स ले सकते हैं। इसके अलावा आप चाहें तो डेली वेअर ईयर रिंग्स, सॉलिटेयर रिंग या फिर ब्रेसलेट भी ले सकते हैं।

डिजाइनर ड्रेसेज

आखिर में अगर कुछ समझ न आए कि करवा चौथ के मौके पर पत्नी को क्या गिफ्ट दें तो उन्हें कोई अच्छा सा डिजाइनर ड्रेस गिफ्ट कर दें। अक्सर पत्नियों को लगता है कि पति उनके लिए कभी कोई परफेक्ट ड्रेस नहीं खरीद सकते और डिजाइनर ड्रेस तो कभी नहीं, लेकिन इस बार आप चाहें तो पत्नी की इस सोच और मिथक को तोड़कर उन्हें सरप्राइज कर सकते हैं। आप चाहें तो पत्नी के वॉरड्रोब पर एक नजर डाल लें इससे आपको उनके ड्रेसिंग सेंस का आइडिया हो जाएगा और आप उनकी पसंद की ड्रेस आसानी से चुन पाएंगे।

सेक्सी शूज

आपने नोटिस किया होगा कि हर बार जब आपकी वाइफ आपके साथ शॉपिंग करने जाती हैं तो उनकी नजरें शूज शोरूम पर जरूर टिक जाती हैं लेकिन कुछ खरीदने की बजाए वह सिर्फ विंडो शॉपिंग करके आपके साथ वापस आ जाती हैं। ऐसे में अगर आप चाहें तो इस बार करवा चौथ के मौके पर पत्नी को उनके फेवरिट सेक्सी शूज गिफ्ट कर सकते हैं। जरूरी नहीं कि आप उनके लिए stellatoes ही खरीदें। इन दिनों मिनी हील्स भी काफी ट्रेंड में है। आप चाहें तो पत्नी को गिफ्ट में मिनी हील्स भी दे सकते हैं।

मेकअप

मेकअप प्रॉडक्ट्स भी एक ऐसी चॉइस है जो हर महिला को पसंद होती है और इस मामले में आप गलत नहीं हो सकते। लेकिन मेकअप का मतलब यह नहीं कि आप उन्हें एक लिपस्टिक देकर समझें कि आपका गिफ्टिंग कर्तव्य पूरा हो गया। करवा चौथ का मौका है और पत्नी का दिल जीतना है तो उन्हें मेकअप प्रॉडक्ट्स का पूरा सेट गिफ्ट करें और वह भी अच्छी क्वॉलिटी और ब्रैंड का। यकीन मानिए यह सरप्राइज आपकी वाइफ को जरूर पसंद आएगा।

स्टाइलिश बैग

एक अच्छा और स्टाइलिश बैग भी महिलाओं के लिए मस्ट आइटम्स की लिस्ट में आता है। बैग एक ऐसी जरूरी चीज है जिसमें महिलाएं घर से बाहर निकलते वक्त अपनी जरूरत का सारा सामान रखती हैं। लेकिन बैग कोई भी हो तो चलेगा वाला ऐटिट्यूड न रखें। बैग खरीदते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि वह आपकी पत्नी की पर्सनैलिटी को सूट करे। मेकअप की ही तरह आप चाहें तो इस करवा चौथ पत्नी के लिए अच्छे ब्रैंड और क्वॉलिटी का स्टाइलिश बैग खरीद सकते हैं।

स्पा ट्रीटमेंट
आपकी पत्नी दिनभर आपके लिए क्या कुछ नहीं करतीं। आपकी हर छोटी से छोटी जरूरत का ख्याल रखती हैं। ऐसे में उन्हें स्पेशल फील कराने का अच्छा मौका आपके पास है। लिहाजा आप चाहें तो करवा चौथ के मौके पर पत्नी को लग्जूरियस स्पा ट्रीटमेंट गिफ्ट कर सकते हैं। फुड बॉडी मसाज और स्पा ट्रीटमेंट के बाद पत्नी की कई दिनों की थकान उतर जाएगी और वह रिफ्रेश फील करेंगी तो इस स्पेशल गिफ्ट के लिए आपको दिल से धन्यवाद देंगी।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment