गर्मियों के मौसम में अधिकतर लोगों को घमौरियों की समस्या हो जाती है। जिसे ‘हीट रैश स्वैट रैश’ के नाम से भी जाना जाता है। अत्यधिक पसीना आने के कारण पसीना की ग्रंथि बंद हो जाती है। जिसके कारण स्किन में छाले और गांठे पड़ जाती है। जो कि कांटे की तरह चुभने लगती है।
घमौरिया को ठीक करने के लिए बेकिंग सोडा एक बेहतरीन उपाय है। यग एक एक्सफोलिएटिंग की तरह काम करता है। जिससे कि शरीर के डेड सेल्स के साथ-साथ अन्य विषाक्त तत्व बाहर निकल जाते है। इसके साथ ही घमौरी के कारण होने वाली खुजली और सूजन से भी निजात मिल जाता है।
- 2 चम्मच बेकिंग सोडा
- एक कप ठंडा पानी
- साफ कपड़ा
ऐसे करें यूज
सबसे पहले पानी में बेकिंग सोडा मिला लें। इसके बाद इसमें कपड़े को डुबों दें। फिर इस कपड़े को घमौरियों में लगाएं। कम से कम 10 मिनट लगा रहने के बाद हटा लें। सप्ताह में कम सम कम 3 बार इसका यूज करें। आपको खुद ही प्रभाव दिखेगा।