Wednesday, November 6, 2024
hi Hindi

रिश्तों का टूटना कहीं कमज़ोर न कर दे आपके

by Nayla Hashmi
452 views

 मॉर्डन संसार की सबसे बड़ी ट्रैजेडी जो हमें आमतौर पर देखने को मिलती है वह यही है कि आज परिवार बनते कम हैं और टूटते ज़्यादा हैं! रिश्तों का इतनी आसानी से टूट जाना यक़ीनन हमें अंदर से हिला कर रख देता है।

8B5C4B9F C6CB 4003 81F6 4AC94A4CE740

ऐसे में हम कई मानसिक बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं जिससे कि हमारी रोज़मर्रा की ज़िंदगी काफ़ी प्रभावित होती है। आइए देखते हैं कि किस रिश्तों का तरह का टूटना आपको कमज़ोर कर देता है।

1. दिमाग़ पर तनाव का बोझ आ जाता है

5FC5C445 CF8D 42B5 BFD4 9D596AFCFD9E

जब आप अपने पार्टनर से अलग हो जाते हैं तो ऐसे में आपके दिमाग़ पर काफ़ी दबाव पड़ता है। हालाँकि आप अपने पार्टनर से जब अलग होते हैं तो आपको ऐसा लगता है कि अब आप बिलकुल आज़ाद और किसी भी तरह के झंझट से बिलकुल फ़्री हैं लेकिन कुछ समय बाद ही आपको यह लगने लगता है कि आप तनाव में आ गए हैं।

2. ग़ुस्सा और चिड़चिड़ाहट हद से ज़्यादा बढ़ जाता है 

01961A28 71F5 4A2C BE9A 2E6A9582D684

लगातार तनाव में रहने के कारण जब आप अपने तनाव का कारण यह एक्सेप्ट नहीं कर पाते हैं कि असल में रिश्तों का टूटना ही आपके तनाव का कारण है तब आपके अन्दर ग़ुस्सा और चिड़चिड़ाहट पैदा होने लगता है। कभी कभी आपकी चिड़चिड़ाहट की वजह से दूसरे लोग इस क़दर परेशान हो जाते हैं कि वे आपके पास आने से कतराने लगते हैं।

3. दूसरों से जलन महसूस होती है 

B855D01F 2463 47F8 92CC 499F143D7DB8

जब आपका आपके पार्टनर से ब्रेकअप हो जाता है अर्थात रिश्ता ख़त्म हो जाता है तो आपको हर तरफ़ अजीब सी बोरियत महसूस होती है। सबसे बड़ी बात जो आपको महसूस होती है वो ये होती है कि अब आपको दूसरे कपल्स को देखकर जलन महसूस होने लगती है।

4. सेल्फ़ कॉन्फिडेंस ख़त्म होने लगता है 

2E01317B 2019 4F39 962B CCC676E5950F

जब आप अपने पार्टनर से अलग हो जाते हैं तो कहीं न कहीं आपके अंदर ये बात जन्म लेने लगती है कि आप अपने पार्टनर के लायक नहीं थे। इसी बात के चलते आपका कॉन्फिडेंस लेवल गिरने लगता है। यक़ीन मानिए यह आपको पूरी तरह से कमज़ोर करने में कोई कसर नहीं छोड़ता है।

5. ज़िंदगी एक बोझ लगने लगती है 

47D1D76E 2E77 40BD 93C0 92EC4DCA7F7C

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि रिश्तों के टूटने से बड़ा दुख और कोई नहीं है! ये बात बिलकुल सही है क्योंकि जब आपका रिश्ता किसी एक इंसान से टूट जाता है तो आपको अपनी ज़िंदगी की खुशियां बिलकुल भी दिखाई नहीं देती हैं। आपको लगता है कि आपकी ज़िंदगी एक बोझ बन गई है और अब बस उसे यूँ ही गुज़ारना बाक़ी है।

6. निराशा जन्म लेने लगती है

5D85CB32 1D90 411F 9FCC 0204A41AA79A

रिश्ता टूटने का एक साईड इफैक्ट यह भी है कि आप के अंदर निराशा का जन्म होने लगता है! जैसा कि हमने ऊपर कहा कि आपको ज़िंदगी की खुशियाँ बिलकुल भी नज़र नहीं आती हैं और आपकी ज़िंदगी एक बोझ बन जाती है। इसी के चलते आपके अंदर निराशा आने लगती है और आपको लगता है कि अब आपके लिए ज़िंदगी की खुशियों का कोई मतलब नहीं है।

इस तरह हमने देखा कि रिश्ता टूटना वाक़ई एक दर्दनाक होता है! तो दोस्तों अब हम उम्मीद करते हैं कि इन साईड इफैक्ट को देखने के बाद आप यही चाहेंगे कि आपका रिश्ता हमेशा बना रहे और वो कभी भी टूटे ना! अगर आप कि कोई भी सलाह या सुझाव है तो उसे कमेंट् पेटिका में हमारे साथ शेयर करना ना भूलें।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment