Sunday, December 22, 2024
hi Hindi

बॉलीवुड सितारों के घर हुआ बप्पा का आगमन

by Yogita Chauhan
234 views

गणेश चतुर्थी उत्सव की शुरुआत गुरुवार से हो गई है…आम हो या खास हर किसी ने बप्पा का स्वागत धूम-धाम से किया। हर साल की तरह इस साल भी बॉलीवुड सेलेब्सम अपने घर में गणपति बप्पार का स्वाइगत कर रहे हैं। सलमान के परिवार से लेकर ऋषि कपूर और शिल्पा शेट्टी जैसे बड़े सितारों ने अपने घर पर बप्पा का स्वागत किया है।

rishi kapoo ganesh

अभिनेता ऋषि कपूर ने अपने घर पर कुछ इस तरह गणपति बप्पा का स्वागत किया।

dsc 1336 1536827342

जीतेंद्र और उनके बेटे तुषार कपूर ने अपने जुहू स्थित बंगले पर हर साल‌ की तरह इस साल‌ भी बप्पा की पूजा-अर्चना की।

maxresdefault 1 1

शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा बप्पा को घर लेकर आए।

720128 mona

अभिनेत्री मोनालिसा ने पति के साथ ये तस्वीर शेयर की है।

download 1

डायरेक्टर रेमो डिसूजा भी अपने घर बप्पा को लेकर आए।

sanjay dutt maanyata ndtv 700x500 41503551128

संजय दत्त के घर भी बप्पा पधारे।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment