Friday, September 27, 2024
hi Hindi

घर में बनाये टेस्टी गाजर का हलवा….

by Pratibha Tripathi
348 views

गाजर के हलवे का मजा तो कुछ और ही.हर घर में सर्दियों के मौसम में तो यह घर पर बनाया भी जाता है.तो हमने सोचा क्यो ना हम आपके लिऐ गाजर हलवा रेस्पी ला कर आपको बनाना बतायें जिसे घर में आप सभी की तारीफ पाएं.

एक नज़र
2 से 4 लोगों के लिए
समय : 30 मिनट से 1 घंटा

आवश्यक सामग्री

  • 4 से 5 गाजर
  • एक कप दूध
  • आधा कप चीनी
  • आधा कप खोया (मावा)
  • 7 से 8 बादाम (बारीक कटे)
  • 8 से 10 किशमिश (धो लें)
  • 7 से 8 काजू (बारीक कटे)
  • 4 से 5 पिस्ता (बारीक कटे)
  • 5 इलायची पिसी हुई
  • 1/4 कप घी

सजावट के लिए
सूखे मेवे से गाजर का हलवा गार्निश करें.

विधि
– गाजर छीलकर धो लें और कद्दूकस करें.
– अब गैस पर एक कड़ाही रखें. उसमें दूध डालकर, कद्दूकस की हुई गाजर मिलाकर मध्यम आंच पर पकाएं.
– दूध और गाजर को एक बड़ी चम्मच से चलाते रहें.
– जब गाजर का सारा पानी सूख जाए और दूध गाढ़ा होकर उसमें अच्छी तरह मिक्स हो जाए, तो गाजर में चीनी और घी डालकर अच्छी तरह मिला लें.
– चीनी घुलने के बाद उसे भी अच्छी तरह सुखा लें.
– गाजर पकने के बाद जब उसका सारा पानी सूख जाए, तो उसमें खोया मैश करके मिक्स करें और चलाएं.
– फिर हलवे में बादाम, किशमिश, काजू, पिस्ता व इलायची मिलाएं और उसे मधयम आंच पर चम्मच से चलाते हुए पकाएं.
– अब गैस बंद कर दें. लीजिए तैयार है जायकेदार गाजर का हलवा. अब बिना देर किए गर्मागर्म सर्व करें.

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment