जैसा कि आज हम देख रहे हैं कि कम्पटीशन हद से ज़्यादा बढ़ चुका है।न सिर्फ़ कम्पटीशन बढ़ा है बल्कि महँगाई भी अपना पैमाना फाड़कर बाहर छलक रही है और मज़े की बात तो ये है कि आज अच्छी जॉब हासिल करना बिलकुल वैसा ही हो गया है जैसे कि किसी समुद्र में बारिश की एक बूँद ढूँढना! शायद आप इतने ख़तरनाक मुहावरे से थोड़ा डर गए होंगे तो आइए आसान शब्दों में बताते हैं।
असल में आज अच्छी जॉब मिलना काफ़ी मुश्किल काम हो गया है जिसके कारण लोगों में निराशा भी बढ़ रही है। ऐसे में एक सीधा सा सलूशन ये निकल कर आता है कि अपना ख़ुद का बिज़नेस स्टार्ट किया जाए। अगर आप भी निराश नहीं होना चाहते हैं और आपके पास कोई जॉब भी नहीं है तो आपको अपना बिज़नेस स्टार्ट करने वाले फंडे पर काम करना चाहिए। तो आइए देखते हैं कि कौन से फंडें हैं जो आपको अपने बिज़नेस के दौरान अपनाने होंगे।
1. डायरी में नोट करें नफ़ा नुक़सान
अगर आप ने अपना बिज़नेस स्टार्ट कर दिया है तो अब आपको एक डायरी वर्क करना होगा जिसमें कि आपको डेली होने वाली बिक्री के बारे में लिखना होगा।
ऐसा करने से ये फ़ायदा होगा कि आपके पास आपके नफ़े नुक़सान का एक अच्छा बायोडेटा होगा जोकि महीने के आख़िर में आपके आगे के बिज़नेस के शेड्यूल प्लानिंग में काफ़ी मदद करेगा।
2. जितनी ज़रूरत उतना सामान
ये पॉइंट तब लागू होता है जबकि आपने एक दुकान खोली हो। आपने किसी भी चीज़ का बिज़नस क्यों न स्टार्ट किया हो लेकिन एक चीज़ कॉमन रहेगी और वो यही है कि आपको सिर्फ़ उतना ही सामान रखना होगा जितने कि मार्केट में डिमांड है मतलब जितना कि ज़रूरी है।
3. कस्टमर डीलिंग करें पर्फेक्टली
आपका बिज़नेस टोटली इस बात पर डिपेंड करता है कि आपके कितने कस्टमर बन रहे हैं। कुल मिलाकर आप कह सकते हैं कि बिज़नेस को चलाने के लिए कस्टमर की ज़रूरत इस हद तक होती है कि उसके बिना आपका बिज़नेस कहीं का न रहे! तो दोस्तों इस बात को ध्यान में रखकर अपने अंदर ये स्किल पैदा कीजिए कि आप कस्टमर को पर्फेक्टली डील कर सकें।
4. फ़ालतू चीज़ों से छुटकारा
अगर आप चाहते हैं कि आपका बिज़नेस अच्छे से सेटल हो जाए और आपकी अर्निंग में काफ़ी मदद करें तो आपको फ़ालतू चीज़ों से छुटकारा पाना ही होगा। फ़ालतू चीज़ों में आपके बेकार के दोस्त भी आते हैं जो आपकी दुकान पर आकर फ़ालतू खर्च करवाते हैं। ऐसे दोस्तों से बिलकुल बचने की कोशिश करें। इसके अलावा आपको उधार देने से भी बचना चाहिए।