Sunday, December 22, 2024
hi Hindi

दोस्ती में खुशियों की सौग़ात लाता है फ्रेंडशिप डे

by Nayla Hashmi
499 views

वैसे तो आजकल लोग एक-दूसरे को सिर्फ़ मतलब से याद रखते हैं लेकिन दोस्ती के रिश्ते में आज भी ऐसे लोग मिल जाएंगे जो इस चीज़ से परे हैं। आज भी आपको दोस्त ऐसे मिल जाएंगे जो दोस्ती के लिए कुछ भी कर सकते हैं।

तो जब हमें कोई ऐसा दोस्त मिल जाए जो दोस्ती के लिए कुछ भी कर जाए तो हमारा भी फ़र्ज़ बनता है कि हम उसके लिए कुछ करें! जिस तरह हम अपनी खुशियों को त्योहारों में दिखाते हैं ठीक उसी तरह दोस्तों के लिए भी एक त्योहार आता है जो कि अगस्त के पहले संडे में मनाया जाता है। जी हाँ, हम फ्रेंडशिप डे की ही बात कर रहे हैं!

bff

फ्रेंडशिप डे दोस्तों के लिए खुशियों की सौग़ात लेकर आता है।हम दोस्तों के साथ कुछ ऐसे लम्हें जीते हैं जो कि शायद हम किसी और के साथ जीने का सोच भी नहीं सकते! दोस्त हमें चिढ़ाते हैं, मारते हैं, नीचा दिखाते हैं, ऊँचा उठाते हैं सब कुछ करते हैं और वक़्त आने पर वो हमारे लिए हद से भी गुज़र जाने को तैयार रहते हैं।

कुल मिलाकर दोस्त दुनिया का सबसे अनोखा इंसान होता है और जब बात अनोखे इंसान की आती है तो उसका त्योहार भी अनोखा होना चाहिए। अगर आप भी अपने दोस्त को स्पेशल महसूस करवाना चाहते हैं तो इस फ्रेंडशिप डे उसके लिए कुछ ख़ास इंतज़ाम करें और आपको क्या करना है आइए हम आपको बताते हैं।

  • नो लवर, नो फ़ैमिली, ओनली दोस्त

shutterstock 192589274

जानते हैं फ्रेंडशिप डे की सबसे अच्छी बात क्या है? नहीं जानते हैं तो हम बताते हैं! वो बात यह है कि फ्रेंडशिप डे सन्डे में आता है! जी हाँ, यही सबसे स्पेशल बात है कि फ्रेंडशिप डे छुट्टी के दिन आता है जिस कारण हमें फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेट करने के लिए कोई अलग से छुट्टी नहीं करनी पड़ती।

वैसे तो हम अपने वीकेंड्स अपनी फ़ैमिली या लवर को देना पसंद करते हैं लेकिन अगस्त का पहला संडे ख़ास इसीलिए आता है कि हमारी दोस्ती को आज़माया जाए! तो फिर क्यों ना इस टेस्ट को पास करें और जाकर ये सन्डे यानी फ्रेंडशिप डे पूरी तरह से अपने दोस्तों के नाम कर दिया जाए!

आइडिया बहुत अच्छा है। तो जाइए, ये दिन पूरी तरह से अपने दोस्तों को समर्पित दीजिए! पार्टी कीजिए या फिर एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खा लीजिए बट फ़ुल एंजॉयमेंट कर लीजिए।

  • लॉन्ग ड्राइव का मज़ा दोस्तों के साथ

group of friends road trip

फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेट करने का ये भी एक अच्छा तरीक़ा हो सकता है कि सभी फ्रेंड्स एक साथ लॉन्ग ड्राइव पर चले जाएँ। जी हॉं, अपने सभी फ्रेंड्स को साथ लीजिए और लांग ड्राइव पर निकल जाइए ताकि आप एक लंबा सफ़र उनके साथ कर सकें।

  • एक दिन के लिए किराये का घर

1

अगर आप फ़ैमिली, लवर और रिश्तेदारों से दूर अपने फ्रेंड्स के साथ एक अच्छा दिन गुज़ारना चाहते हैं तो क्यों न एक दिन के लिए किराये का घर ढूँढ लिया जाए! तो फिर देर मत करिए बल्कि आज ही फ्रेंडशिप डे के लिए एक दिन के किराये का घर बुक कर लीजिए ताकि आप अपने फ़्रेंड्स के साथ एक बढ़िया फ़ेस्टिवल सेलिब्रेट कर सकें।

  • लंच और डिनर करें दोस्तों के नाम

ThinkstockPhotos 471211912

वैसे तो हम कभी कभी या तो डिनर या तो लंच कोई एक चीज़ अपने फ्रेंड्स के साथ कर लेते हैं लेकिन फ्रेंडशिप डे पर कुछ ख़ास होना चाहिए। फ्रेंडशिप डे का पूरा दिन अपने दोस्तों के नाम कर दीजिए फिर चाहे आपको लंच करना हो या फिर डिनर! दोनों ही चीज़ें अपने  दोस्तों के साथ इंजॉय कीजिए।

  • नो गिफ़्ट बट कॉन्ट्रिब्यूट टू विज़िट ए न्यू लैंड

friendmatch homepage photo

इस फ्रेंडशिप डे अपने दोस्तों के लिए कोई गिफ़्ट मत ख़रीदिए बल्कि सभी दोस्त सलाह कर लीजिए और एक जगह पैसे जमा कर लीजिए ताकि आप कहीं लॉन्ग ड्राइव पर जा सकें और नई नई जगहों को देख सकें। जी हाँ, आप सारे फ्रेंड्स कॉन्ट्रिब्यूशन करके एक दूसरे को घुमाने ले जा सकते हैं।

फ्रेंडशिप डे को ख़ास बनाने के लिए आप ऐसी ही कुछ और चीज़ें भी ट्राई कर सकते हैं। उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आप को फ्रेंडशिप डे को सेलिब्रेट करने का कोई अच्छा आइडिया मिल गया होगा। अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप उसे कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment