Monday, December 23, 2024
hi Hindi

शहीदों की याद में वन मंत्री ने आस्थापथ ऋषिकेश में किया पौधरोपण

by Sunil Negi
280 views

ऋषिकेश,भारतीय सेना के शहीदों की स्मृति में रोटरी क्लब ऋषिकेश द्वारा आयोजित पौधा रोपण के कार्यक्रम में राज्य के वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने मंगलवार की दोपहर ऋषिकेश स्थित आस्था पथ पर पहुँचकर पौधा रोपण का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर पहले से ही उपस्थित प्रभागीय वनाधिकारी देहरादून राजीव धीमान,प्रभागीय वनाधिकारी नरेन्द्र नगर धर्म सिंह मीणा एवं जिला गंगा सुरक्षा समिति के सदस्य पर्यावरणविद विनोद जुगलान विप्र ने पौधरोपण में सहयोग किया।इसअवसर पर रोटरी क्लब के पदाधिकारियों ने पुष्पभेंट कर उनका स्वागत किया।मौके पर उपस्थित रोटरी क्लब के सदस्यों सहित वनविभाग कर्मियों ने पौधरोपण के बाद उनकी सुरक्षा हेतु पादप सुरक्षा कवच ( ट्रीगार्ड )स्थापित किये।इस अवसर पर वनमन्त्री ने उपस्थिति तो सम्बोधित करते हुए कहा कि कोविड 19 के इस विपरीत काल में प्रकृति ने ही ऑक्सीजन रूपी जीवन देने का कार्य किया।हम भारतीय सेना के जांबाज वीरों की स्मृति में भले ही स्मृति द्वार या स्मारक का निर्माण करते हों लेकिन समय के साथ ये चीजें क्षतिग्रस्त होती रहती हैं जबकि उन वीर शहीदों की याद में लगाये जाने वाले पौधों का संरक्षण कर वे बड़े होकर छाया, हवा और फल देकर उनकी स्मृति को जीवन्त करते हैं।

हमें अपने प्रियजनों सहित अमर शहीदों की स्मृति में एक पौधा न केवल लगाना चाहिए बल्कि उसका संरक्षण करना पौधा रोपण से अधिक महत्वपूर्ण है।पहले से रखा पौधा सुरक्षा कारणों से हटाया कर दूसरा लगाया गया।मौके पर पहले से ही उपलब्ध बरगद और पीपल के पौधों को ऐनवक्त पर सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए वनाधिकारियों ने परिवर्तित करने का निर्णय लिया।उच्चाधिकारियों का कथन था कि पेड़ों के बड़े होने पर तटबन्ध सहित विद्युत तारों को छूने का खतरा हो सकता है।

इसलिए बौने प्रजाति के पौधे रोपित किये जायें।मौके पर मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, वन क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश एम एस रावत,रोटरी क्लब के अध्यक्ष नितिन गुप्ता,संजय अग्रवाल,नवीन अग्रवाल,हरिओम प्रसाद,सुदामा सिंघल,संजय बंसल,पंकज पाहवा,गोपाल अग्रवाल,सुशील गोयल,मेरबान सिंह बिष्ट, जितेंद्र बर्त्वाल,डॉ रवि कौशल,नरेंद्र अग्रवाल,बलवन्तसिंह डंग,अमित तुसार,मानव जौहर,निशांत मलिक, संजीव शर्मा,वन दरोगा रामपाल पाठक आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

 

जानिए क्यों, यहां मुफ्त में हर सामान मिलता है

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment