आज हम इस लेख में आपको कॉम्पैक्ट एसयूवी Ford EcoSport के बारे में बताएंगे। कंपनी ने अपनी इस गाड़ी को ऑटोमेटिक वैरीअंट मॉडल में लॉन्च किया है। कोरोनावायरस के कारण फैली इस महामारी को देखते हुए इस कंपनी ने अपनी कार को घर बैठे ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा प्रदान की है।
कॉम्पैक्ट एसयूवी Ford EcoSport का इंजन
Ford EcoSport Titanium AT ट्रिम में फोर्ड का पेट्रोल इंजन 3 सिलेंडर, डेढ़ लीटर और bs6 ईंधन उत्सर्जन मानकों का पालन करने वाला दिया गया है। आप इस गाड़ी के इंजन को दमदार टाईटेनियम वेरिएंट में देख सकते हैं, जो 2020 लाइन – अप में ऑटोमेटिक टाईटेनियम+ ट्रिम की तरह ही है। अगर हम इंजन के परफॉर्मेंस की बात करें तो यह इंजन 122 पीएस का पावर और 149 एनएम का हाई टॉर्क को उत्पन्न करता है। इसमें टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियर बॉक्स के साथ 6-speed गियर बॉक्स देखने को मिलता है।
जानिए कॉम्पैक्ट एसयूवी Ford EcoSport के फीचर्स
Ford EcoSport के अगर हम फीचर्स की बात करें तो इस कार में आप नए नए फीचर्स देखने को मिलते हैं। इस कार के फीचर्स निम्नलिखित है- क्रूज कंट्रोल, पुश स्टार्ट / स्टॉप बटन, सेगमेंट फर्स्ट फीचर पैडल शिफ्टर, टच स्क्रीन डिस्पले, नेवीगेशन, हाई क्वालिटी साउंड सिस्टम,इसके अलावा इस नई कार में आपको ड्राइवर को ज्यादा सुविधा मिलेंगे।
Ford ने अपनी इस कार को सेफ्टी फीचर्स को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। चलिए तो जानते हैं इस कार के सेफ्टी फीचर्स के बारे में।
सेफ्टी फीचर्स
ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, स्टैंडर्ड ड्युअल एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल लॉंन्च असिस्ट, पार्किंग करने के लिए साउंड सिस्टम और कैमरा जैसी कई सुरक्षा फीचर्स दिए गए हैं।
स्मार्ट टेक्निकल फीचर
नई Ford EcoSport Titanium ऑटोमैटिक में ‘फोर्ड पास’ नाम से ऐप को भी दिया गया है, जो एक वन-स्टॉप स्मार्टफोन ऐप है। इस ऐप के माध्यम से आप विभिन्न प्रकार के कार्यों को कंट्रोल कर सकते हैं जैसे कार को स्टार्ट करना, इंजन बंद करना, दूर बैठे बैठे कार को लॉकिंग और अनलॉकिंग भी कर सकते हैं।
जानिए इसकी कीमत से संबंधित जानकारी को
अगर हम Ford EcoSport Titanium AT की दिल्ली एक्स शोरूम के अनुसार कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 10 लाख 66 हजार रुपए है और वहीं दूसरी ओर ऑटोमेटिक टाईटेनियम+ एटी की दिल्ली एक्स शोरूम के अनुसार कीमत 11 लाख 56 हजार 500 रुपए है।
जानिए बुकिंग संबंधित जानकारी
कस्टमर की कोरोनावायरस के कारण सुरक्षा को देखते हुए फोर्ड इंडिया ने अपनी गाड़ी को ऑनलाइन पोर्टल के जरिए बुकिंग कर रही है। कंपनी की इस अधिकारिक ऑनलाइन पोर्टल के जरिए ग्राहक घर बैठे बैठे निश्चित शहरों से गाड़ी की बुकिंग कर सकते हैं। इसको बुक करने के पश्चात आप अपने घर पर डिलीवरी करवा सकते हैं। कंपनी ने ग्राहकों के लिए टोल फ्री नंबर भी प्रदान किया गया है, जो कि निम्नलिखित है- 1800-419-3000, आप इस नंबर पर कॉल करके विभिन्न प्रकार की सुविधाओं को प्राप्त कर सकते हैं जैसे- कार की सर्विसिंग या रिपेयर के लिए पिक एवं ड्रॉप सेवा, रोडसाइड असिस्टेंस इत्यादि।