‘खिलाड़ियों के खिलाड़ी’ अक्षय कुमार ने एक बात साबित कर दी है। फोर्ब्स की साल 2018 में दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर्स की लिस्ट में अक्षय कुमार ने सांतवा स्थान हासिल किया है जोकि एक बेहतरीन मुकाम है।
खास बात ये है कि फोर्ब्स की इस लिस्ट में ‘खिलाड़ी कुमार’ ने बॉलीवुड के ‘भाईजान’ को पीछे छोड़ दिया है। सलमान खान फोर्ब्स की इस लिस्ट में नौंवे नंबर पर आए है। इस लिस्ट के हिसाब से अक्षय कुमार साल 2018 में 283.5 करोड़ रुपये (सालाना) की कमाई करने वाले भारत के पहले और दुनिया के सांतवे अमीर एक्टर बन गए है।
जबकि सलमान खान 269.5 करोड़ रुपये की सालाना कमाई के साथ दुनिया के नौंवे जबकि भारत के दूसरे अमीर एक्टर बन गए है। खास बात ये है की बीते साल भी सलमान खान इस लिस्ट में नौंवे नंबर पर ही थे जबकि अक्षय कुमार उनसे एक कदम पीछे यानि की 10वें नंबर पर थे। लेकिन इस बार इस लिस्ट में ऊंची छलांग लगाते हुए अक्षय कुमार सांतवे नंबर पर पहुंच गए है जबकि सलमान खान नौंवे स्थान पर ही बने हुए है। इस साल जारी हुई इस लिस्ट में पहले नंबर पर अमेरिकी एक्टर जॉर्ज क्लूनी पहुंचे हैं जिन्होंने 1,673 करोड़ रुपये सालाना कमाई की है।
नीचे देखिए पूरी लिस्ट-
1- जॉर्ज क्लूनी – (1,673 करोड़ रुपये)
2- ड्वेन जॉनसन – (868 करोड़ रुपये)
3- रॉबर्ट डाउने जूनियर – (567 करोड़ रुपये)
4- क्रिस हेमस्वोर्थ – (451.5 करोड़ रुपये)
5- जैकी चेन – (318.5 करोड़ रुपये)
6- विल स्मिथ – (294 करोड़ रुपये)
7- अक्षय कुमार – (283.5 करोड़ रुपये)
8- एडम सेंडलर – (276.5 करोड़ रुपये)
9- सलमान खान- (269.5 करोड़ रुपये)
10- क्रिस ईवांस- (238 करोड़ रुपये)
इतना ही नहीं अक्षय और सलमान खान फोर्ब्स की बीते महीने सामने आई साल 2018 में दुनिया के 100 हाइएस्ट पेड एंटरटेनर्स की लिस्ट में भी शामिल हुए थे। इस लिस्ट में जहां अक्षय कुमार ने 76वां स्थान हासिल किया था तो सलमान खान को 82वां पायदान मिला था।