Tuesday, January 7, 2025
hi Hindi

ये चजें खाएं, तोंद घटाएं और मनचाहा वजन पाएं

by Yogita Chauhan
335 views

 

डायट के साथ वर्कआउट भी जरूरी

वजन कम करना कोई आसान काम नहीं है लेकिन अगर आपको पता हो कि इसके लिए क्या खाना है और कितना खाना है तो आपको वजन कम करने में थोड़ी आसानी हो सकती है। अगर आप वजन कम कर स्लिम बॉडी के साथ-साथ फ्लैट टमी भी चाहते हैं तो आपको एक खास डायट के साथ-साथ वर्कआउट भी करना होगा। इससे आपको मनचाहा वजन मिल सकता है। हम में से ज्यादातर लोग ये तो जानते हैं कि वजन कम करते समय क्या खना चाहिए और क्या नहीं लेकिन बहुत कम ही लोग हैं जो ये जानते हैं कि कुछ ऐसे फूड हैं जो आपकी तोंद से एक्सट्रा फैट हटा सकते हैं।

tummy fat
टमी फैट

टमी फैट सेहत के लिए काफी खतरनाक होता है क्योंकि इससे डायबीटीज और कई तरह की बीमारियों का खतरा होता है। पेट पर फैट जमने के पीछे कई कारण हैं। इसके लिए हॉर्मोन्स भी जिम्मेदार हो सकते हैं। आपके सोने का तरीका और डायट से भी टमी फैट बढ़ता है। यहां हम आपको 5 ऐसे फैट बर्निंग फूड के बारे में बता रहे हैं जिससे टमी फैट तो कम होगा ही साथ ही साथ आप फिट और हेल्दी भी महसूस करेंगे।

citrus fruit

साइट्रस फ्रूट्स

फल कई तरह के विटमिन और मिनरल्स से भरपूर होते हैं, जिससे टमी फैट कम करने के लिए आप अपनी डायट में शामिल कर सकते हैं। इससे आपको काफी देर तक भूख भी नहीं लगेगी और आपको जरूरी पोषक तत्व भी मिलते रहेंगे। साइट्रस फ्रूट्स फैट बर्न करने के मामले में बेस्ट होते हैं और साथ ही साथ आपका मेटाबॉलिज्म भी बढ़ाते हैं। फ्लैट टमी के लिए कीवी, सेब और बेरीज ज्यादा से ज्यादा खाएं।

fish

मछली

फिश सेहत के लिए काफी फायदेमंद होती है। ये प्रोटीन और ओमेगा-3 फैटी ऐसिड से भरपूर होती है। इससे शरीर से एक्स्ट्रा फैट कम होता है और मेटाबॉलिज्म की दर तेज होती है जिससे वेट भी कंट्रोल होता है।

chilli

मिर्च

मिर्च का स्वाद काफी तीखा होता है और ये जल्दी फैट बर्न करके आपके वजन कम करने की प्रक्रिया को तेज करता है। फ्लैट टमी के लिए मिर्च काफी फायदेमंद होती है। इसलिए अपने खाने में मिर्च की मात्रा बढ़ाकर खाने को और स्वादिष्ट बनाने के साथ-साथ वजन भी कम करें। हालांकि किसी भी चीज की अति बुरी होती है। बहुत ज्यादा मिर्च भी शरीर के लिए बुरी होती है।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment