Thursday, November 21, 2024
hi Hindi

फोल्डेबल फोन जो हैं एप्पल से भी महंगे जानिए क्या है खासियत

by Vinay Kumar
576 views

हम तकनीक की दुनिया में आगे भी जा रहे और थोड़ा पीछे भी, जंहा कुछ समय पहले बड़ी स्क्रीन के फोन लोगों को खास पसंद आते थे, अब वह थोड़ी छोटी डिस्पले के फोन ढूंढते दिखाई देते हैं, लेकिन वीडियो देखते समय उन्हे स्क्रीन बड़ी ही चाहिए ऐसे में ग्राहको की इस परेशानी को सुलझाने के लिए कई कंपनी अपने फोल्डेबल फोन ले कर आ चुकी है। अगर आप फोन पर बात कर रहें हैं तो आपकी ग्रिप अच्छी रहेगी और अगर वीडियो गेम खेलने या फिल्म देखने के लिहाज से सक्रीन को अनफोल्ड  कर लीजिए। आपको बता दें इसकी सबसे पहले शुरूआत सैमसंग ने की थी अब हुवावे और मोटोरोला भी इस दौड़ में आगे आ चुके हैं। यह तीनों ही कंपनियां फोल्डेबल फोन को सबके सामने ला चुकी हैं लेकिन अभी तक इनमें से कोई भी फोन बाजारो तक नहीं पहुंचा है।

SAMSUNG W20

Samsung W20 5G 1 1024x742 1

सैमसंग द्वारा लॉन्च किया गया W20 फोल्डेबल फोन सभी फीचर्स से लैस है। इस फोन में 2 डिस्पले दी गई हैं पहली बाहर की तरफ जो 4.8 इंच की है और दूसरी भीतर की तरफ जो 7.3 इंच की है। फोन में 12 जीबी की रैम और 512 जीबी के UFS 3.0 स्टोरेज दी गई है। W20 के प्रोसेसर की बात करें तो यह 855 स्नैपड्रैगन चिप सैट के साथ आता है, इसमें 4380 एमएच की दमदार बैटरी लगी है, साथ ही इसमें वायरड और वायरलैस दोनो तरह के चार्जिंग सपोर्ट मौजूद होंगे।

कैमरे के लिहाज से भी यह फोन आपको काफी पसंद आएगा। इस फोन में 6 कैमरे दिए हैं फोन के फोल्ड होने पर बाहरी तरफ एक सेल्फी कैमरा दिया गया है जो 10 मेगापिक्सल का है। अनफोल्ड होने पर स्कीन पर दो कैमरे लगे हैं पहला 10 और दूसरा 8 मेगापिक्सल का। वंही फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सैटअप मौजूद है, जिसमे एक 16 मेगापिक्सल का है और दो 12-12 मेगापिक्सल के। साथ ही फोन की स्कीन पर ही फिंगर प्रिंट सेंसर दिया गया है। यूं तो लॉन्च होने पर ही इसकी कीमत पता चलेगी लेकिन अफवाहो की माने तो इसकी कीमत 1,73000 रूपए के आस पास हो सकती है।

MOTOROLA RAZR X

Motorola RAZR 2019 still expected to launch this year

मोटोरोला ने अपने फोन में फ्लिप मकनेजिम का इस्तेमाल किया है। जिसकी वजह से फोन को फोल्ड होने पर इसका साइज बहुत छोटा हो जाता है। motorola razr में 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी जाएगी। फोन में प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 710 SOC का दिया जा सकता है। फोन में केवल 2 ही कैमरे मौजूद जिसमें फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल और रियर 16 मेगापिक्सल का होगा। इसमे भी फिंगर प्रिंट सेंसर स्क्रीन में ही होगा। इस फोन में 2780 एमएच की बैटरी दी गई है। motorola razr की कीमत 1 लाख से अधिक हो सकती है।

Huawei Mate X

wstYJYmWG7SFxU5dJCpuMm

हुवावे द्वारा लाया गया Huawei Mate X फोन भी सभी फीचर्स से लैस हैं. फोन में तीन कैमरा दिए गए है जिसमें पहला कैमरा 40, दूसरा 8 और तीसरा कैमरा 16 मेगापकि्सल का है। इसके अलावा हुवावे द्वारा ही बनाया गया प्रोसेसर HiSilicon Kirin 980 दिया गया है। फोन में 4500 एमएच का बैटरी सपोर्ट दिया गया है, कंपनी का दावा है कि इस फोन को महज 30 मिनट में 85 % चार्ज किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि इस फोन की कीमत 2 लाख से ज्यादा हो सकती है।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment