तकनीक में कितनी तेजी से बदलाव आ रहे हैं यह बात हैरान कर देने वाली ही है, ऐसा लगता है जैसे कल की ही बात हो जब टच फोन कैमरा के साथ आने शुरू हुए थे। वंही आज नॉज डिसप्ले से लेकर सेल्फी पॉप अप कैमरा तक इतना कुछ बदल गया है। अब बीते साल सैमसंग, मोटोरोला और हुवाई का फोल्ड फोने लॉन्च किया था। अब इसी ओर एपल भी कदम बढ़ाता दिखाई दे रहा है। हो सकता है कि एपल अपना अगला फोन फोल्डेबल बनाए जिसमें केवल डिसप्ले नहीं बल्कि फोन में लगी बैटरी भी फोल्ड हो जाए। ऐसा हम नहीं कह रहे। यह खुद एपल की पेटेंट के लिए भेजी गई तस्वीर बता रही है।
रिपोर्ट में हुआ है खुलासा
एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि एपल के फोल्डेबल आईफोन में मुड़ने वाली बैटरी मिलेगी रिपोर्ट में दावा किया गया है फोल्डेबल बैटरी के पेटेंट को मंजूरी मिल गई है। फोल्डेबल बैटरी का इस्तेमाल एपल फोल्डेबल आईफोन और आईपैड में होगा। डिजाइन देखने से पता चलता है कि बैटरी दो भाग में मुड़ेगी, जबकि चार्जिंग पोर्ट एक ही तरह होगा। हालांकि अभी तक कई सारे फोल्डेबल स्मार्टफोन बाजार में आए हैं लेकिन किसी फोन में फोल्डेबल बैटरी नहीं दी गई है। कुछ महीने ही पहले ही सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड, हुवावे मैटे एक्स और मोटो रेजर जैसे फोल्डेबल फोन लॉन्च हुए हैं लेकिन इनमें फोल्डेबल बैटरी नहीं है।
आपको बतां दे कि पिछले दो साल में एपल नें एक के बाद एक कई नई चीजे पेटेंट कराई हैं, जिसे देखने के बाद तो यही लगता है, कि अब एपल जो भी लॉन्च करने वाला है, वह बाजार से काफी अलग होगा और ऐसा भी हो सकता है कि एपल की इस तकनीक के बाद बाकी अन्य कंपनियां अपने आप को पिछड़ा हुआ महसूस करें।
एपल का बाजार में रहता है क्रेज
एपल के फोल्डेबल मोबाइल का यूजर बहुत बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लोग इस बात को लेकर बेहद उत्साहित हैं कि अब एपल भी फोल्डेबर फोन बनाने वाला है। वंही इसमें कितना कुछ खास होने वाला है यह तो इस फोन के लॉन्च के बाद ही पता चलेगा। अब तक ना तो फोल्डेबल फोन बनने की खबर सामने आई है और ना ही इसके लॉन्च की कोई डेट जारी की गई है। एपल के पिछले सभी फोन ग्राहकों को खासे पसंद आए थे। कई देशों में इन्हे खरीदने के लिए लोग रात को ही दुकानों के बाहर बैठ जाते थे, ताक सुबह उन्हे सबसे पहले यह फोन मिले। अब देखना यह होगा कि क्या एपल लोगों को अपने नए फोन से लुभा पाएगा, या नहीं