Tuesday, December 3, 2024
hi Hindi

कर रही हैं हेयर कलर तो ध्यान दें इन बातों पर

by Nayla Hashmi
639 views

कलरफुल ख़ूबसूरत बाल हर किसी को अच्छे लगते हैं। लड़कियाँ और महिलाएँ अपने वालों में तरह तरह के कलर को आज़माती भी रहती हैं। कभी लाल, कभी भूरा, कभी नीला तो कभी ऑरेंज! इन सारे कलर्स के हाइलाइट्स महिलाओं को ख़ासकर पसंद आते हैं।

1099D80F 1E7B 45E5 ADB9 F4651167D2EC

कुछ महिलाएँ जो हाइलाइट्स नहीं बल्कि पूरे बालों में कलह करना पसंद करती हैं अक्सर इन कलर्स को अपने बालों में अप्लाई भी करती हैं। अगर आप भी अपने बालों को कलर करना चाहती हैं तो आपको कुछ ख़ास बातों का ख्याल रखना चाहिए। आइए देखते हैं कि बालों को कलर करने से पहले किन चीज़ों का ख़याल रखना ज़रूरी है।

1. बालों का टेक्स्चर कैसा है

FE4E87F8 8A84 4A46 8068 037FFD4C0281

अगर आप भी अपने बालों को कलर करना चाहती हैं तो सबसे पहले ये देखें कि आपके बालों का टेक्सचर कैसा है। अगर आपके बाल बहुत ज़्यादा ड्राई और फ़्रीजी हैं तो ऐसे में बेहतर है कि पहले बालों की केयर की जाए। बालों को हेयर मास्क या घरेलू उपचार के तहत पहले एक अच्छे टैक्सचर में लाने की कोशिश करें और उसके बाद ही हेयर कलर अप्लाई करें।

असल में जब आप ड्राई और फ़्रीजी बालों पर हेयर कलर कराती हैं तो ऐसे में न सिर्फ़ आपके बाल बुरे ही दिखाई देते हैं बल्कि वे और ज़्यादा डैमेज भी हो जाते हैं। इसके अलावा आपको अपना हेयर कलर बालों के टेक्सचर के अनुसार ही चूज करना चाहिए।

2. कलर और स्किन टोन मैचिंग 

BB7A4A59 3295 4E14 A91A C1480A8DD5F3

अगर आपको अपने बालों को कलर करना ही है तो उन्हें अपनी स्किन टोन से मैच ज़रूर कर लें। आपकी स्किन का कलर और आपके बालों का कलर एक परफेक्ट कॉम्बिनेशन में आना चाहिए। अगर आप बाल कलर करने के दौरान स्किन टोन मैचिंग का ख्याल नहीं रखती हैं तो ऐसे में आपके बाल भद्दे दिख सकते हैं।

3. कलर का ब्रांड 

59FA655C 19A1 4084 B624 A89F9D9DC4A7

हेयर कलर के दौरान कलर के ब्रांड का ख़याल रखना बहुत ज़रूरी है। अगर आप चाहती हैं कि आपके बाल कलर करने के बाद ना सिर्फ़ ख़ूबसूरत दिखें बल्कि डैमेज भी न हों तो ऐसे में आपको किसी अच्छे ब्रांड का ही हेयर कलर सेलेक्ट करना चाहिए।

4. कलर एक्सपर्ट की मदद

056B0D47 FB52 4C41 B5C6 B385FCFE1836

अगर आप एक बेहतरीन हेयर कलर पाना चाहती हैं तो ऐसे में आपको हेयर एक्सपर्ट की सलाह लेनी चाहिए। अगर आप स्वयं से हेयर कलर कर रही हैं तो यह बात सुनिश्चित करें कि आप हेयर कलर के दौरान की जाने वाली सावधानियों से भलीभाँति परिचित हैं। यदि आपको स्वयं से हेयर कलर करने का कॉन्फिडेंस नहीं है तो बेहतर है कि आप कलर एक्सपर्ट से ही ये काम करवाएँ।

5. कलर के अकार्डिंग हेयरकट

E68C3B6C 9D12 4393 87EE E1A93E2004D3

वैसे तो हेयर कलर आप पूरे बालों में कर रही हैं या नहीं इस चीज़ पर आपके बालों की ख़ूबसूरती डिपेंड करती है लेकिन अगर आप अपने बालों को ज़बरदस्त लुक देना चाहती हैं तो आपको अच्छा हेयरकट ज़रूर लेना चाहिए। अगर आप एक्सपर्ट से कलर करवा रही हैं तो ऐसे में वो खुद आपको कलर के अकार्डिंग हेयरकट सजेस्ट कर देगा। 

6. कलर प्रोटेक्टिव हेयर प्रोडक्ट्स

8DE8FB1F 6A0E 47EB A085 448139F2A2C6

आपके बाल हेयर कलर के बाद डैमेज ना हो जाएं इसके लिए ज़रूरी है कि आप ऐसे हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें जो कि बालों की गुणवत्ता को अच्छा बनाए रखने में आपकी मदद करें। इसके अलावा आप का हेयर कलर फेड न हो जाए इसके लिए कलर प्रोटेक्टिव हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment