कलरफुल ख़ूबसूरत बाल हर किसी को अच्छे लगते हैं। लड़कियाँ और महिलाएँ अपने वालों में तरह तरह के कलर को आज़माती भी रहती हैं। कभी लाल, कभी भूरा, कभी नीला तो कभी ऑरेंज! इन सारे कलर्स के हाइलाइट्स महिलाओं को ख़ासकर पसंद आते हैं।
कुछ महिलाएँ जो हाइलाइट्स नहीं बल्कि पूरे बालों में कलह करना पसंद करती हैं अक्सर इन कलर्स को अपने बालों में अप्लाई भी करती हैं। अगर आप भी अपने बालों को कलर करना चाहती हैं तो आपको कुछ ख़ास बातों का ख्याल रखना चाहिए। आइए देखते हैं कि बालों को कलर करने से पहले किन चीज़ों का ख़याल रखना ज़रूरी है।
1. बालों का टेक्स्चर कैसा है
अगर आप भी अपने बालों को कलर करना चाहती हैं तो सबसे पहले ये देखें कि आपके बालों का टेक्सचर कैसा है। अगर आपके बाल बहुत ज़्यादा ड्राई और फ़्रीजी हैं तो ऐसे में बेहतर है कि पहले बालों की केयर की जाए। बालों को हेयर मास्क या घरेलू उपचार के तहत पहले एक अच्छे टैक्सचर में लाने की कोशिश करें और उसके बाद ही हेयर कलर अप्लाई करें।
असल में जब आप ड्राई और फ़्रीजी बालों पर हेयर कलर कराती हैं तो ऐसे में न सिर्फ़ आपके बाल बुरे ही दिखाई देते हैं बल्कि वे और ज़्यादा डैमेज भी हो जाते हैं। इसके अलावा आपको अपना हेयर कलर बालों के टेक्सचर के अनुसार ही चूज करना चाहिए।
2. कलर और स्किन टोन मैचिंग
अगर आपको अपने बालों को कलर करना ही है तो उन्हें अपनी स्किन टोन से मैच ज़रूर कर लें। आपकी स्किन का कलर और आपके बालों का कलर एक परफेक्ट कॉम्बिनेशन में आना चाहिए। अगर आप बाल कलर करने के दौरान स्किन टोन मैचिंग का ख्याल नहीं रखती हैं तो ऐसे में आपके बाल भद्दे दिख सकते हैं।
3. कलर का ब्रांड
हेयर कलर के दौरान कलर के ब्रांड का ख़याल रखना बहुत ज़रूरी है। अगर आप चाहती हैं कि आपके बाल कलर करने के बाद ना सिर्फ़ ख़ूबसूरत दिखें बल्कि डैमेज भी न हों तो ऐसे में आपको किसी अच्छे ब्रांड का ही हेयर कलर सेलेक्ट करना चाहिए।
4. कलर एक्सपर्ट की मदद
अगर आप एक बेहतरीन हेयर कलर पाना चाहती हैं तो ऐसे में आपको हेयर एक्सपर्ट की सलाह लेनी चाहिए। अगर आप स्वयं से हेयर कलर कर रही हैं तो यह बात सुनिश्चित करें कि आप हेयर कलर के दौरान की जाने वाली सावधानियों से भलीभाँति परिचित हैं। यदि आपको स्वयं से हेयर कलर करने का कॉन्फिडेंस नहीं है तो बेहतर है कि आप कलर एक्सपर्ट से ही ये काम करवाएँ।
5. कलर के अकार्डिंग हेयरकट
वैसे तो हेयर कलर आप पूरे बालों में कर रही हैं या नहीं इस चीज़ पर आपके बालों की ख़ूबसूरती डिपेंड करती है लेकिन अगर आप अपने बालों को ज़बरदस्त लुक देना चाहती हैं तो आपको अच्छा हेयरकट ज़रूर लेना चाहिए। अगर आप एक्सपर्ट से कलर करवा रही हैं तो ऐसे में वो खुद आपको कलर के अकार्डिंग हेयरकट सजेस्ट कर देगा।
6. कलर प्रोटेक्टिव हेयर प्रोडक्ट्स
आपके बाल हेयर कलर के बाद डैमेज ना हो जाएं इसके लिए ज़रूरी है कि आप ऐसे हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें जो कि बालों की गुणवत्ता को अच्छा बनाए रखने में आपकी मदद करें। इसके अलावा आप का हेयर कलर फेड न हो जाए इसके लिए कलर प्रोटेक्टिव हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें।