वैसे तो हर स्मार्टफोन में गेम चले जाते हैं लेकिन जब हैवी गेम की बात आए तो इस मामले में कई स्मार्टफोन टिक नहीं पाते हैं। इसका कारण होता है कई बार प्रोसेसर और ग्राफिक्स। हाई ग्राफिक्स वाले गेम्स पर कई स्मार्टफोन नहीं चल पाते हैं और हैंग होते हैं। अगर आप एक गेम लवर हैं और ऐसे फोन की तलाश में है, जो गेमिंग के लिए बना हो तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। आइए जानते हैं भारतीय बाजार में उपलब्ध टॉप गेमिंग स्मार्टफोन
आसुस रोग फोन 3
हाल ही में पास उसने नया गेमिंग फोन लॉन्च किया है। इस फोन की कीमत की बात की जाए तो यह 49999 रुपए से 57999 रुपए तक है। इसमें पिछले फोन की तुलना में बहुत अपडेट हैं और कंपनी ने यह भी दावा किया कि यह फोन दुनिया का सबसे पहला फ्लैगशिप फोन है। इसका प्रोसेसर है क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 865 प्लस। फोन में 5G कनेक्टिविटी मौजूद है और फोन को हीटिंग से बचाने के लिए इसमें कॉपर 3डी वेपर चेंबर मौजूद है। इसी के साथ इसमें गेमकूल डिस्पेंसिंग सिस्टम भी है। इसमें आपको एयर टिकट 3 अल्ट्रासोनिक बटन भी मिल जाएगी और ड्यूल फ्रंटिंग फायर स्पीकर भी है। फोन में क्लिप ऑन एयरोएक्टिव कूलर भी मौजूद है जिसकी वजह से 4 डिग्री तक तापमान कम हो सकता है।
आसुस रोग फोन 2
इस फोन को कंपनी ने फ्लैगशिप गेमिंग फोन के रूप में लांच किया। इसे पिछले साल लॉन्च किया गया था। फोन में दमदार कॉन्फ़िगरेशन है जिसकी वजह से यह बहुत प्रसिद्ध है। इसकी शुरुआती कीमत की बात करें तो यह 39999 है। फोन में आपको 8GB रैम 128GB स्टोरेज मिल जाएगा। इसका प्रोसेसर है क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 855 प्लस। इसमें भी आपको 3डी वेपर चेंबर मिल जाएगा जिसकी वजह से गिविंग के दौरान हीटिंग कम रहती है। इसमें कूलिंग वेट्स और कॉपर हीट सिंक भी है। फोन में आपको 6000 एमएएच बैटरी और गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन भी मिलेगा। इसमें आपको हाइपर चार्ज और ड्यूटी टाइम सी पोर्ट भी मिलेंगे।
ब्लैक शार्क 2
शाओमी का ब्लैक शर्क 2 भारतीय बाजार में मौजूद है और फ्लिपकार्ट में इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज फोन की प्राइस की बात करें तो यह 31999 रुपए है। आपको इस फोन में ब्लैक शार्क गेमिंग एआई तकनीक और स्नैपड्रेगन 855 मिलेगा। कंपनी ने दावा किया है, कि डायरेक्ट टच मल्टीलेयर कूलिंग से यह सीपीयू के तापमान को 14 डिग्री तक कर देता है। इसमें एचडीआर सपोर्ट तो है ही, साथ में 6.3 इंच का डिस्प्ले है। फोन में 4000 एमएच बैटरी है और इसका मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल का है।
नुबिया रेड मैजिक 3S
यह भारतीय बाजार में कंपनी का सबसे नया फोन है। आपको यह फोन फ्लिपकार्ट पर मिल जाएगा और इसके 128GB वैरीअंट की प्राइस की बात करें तो यह 35999 रूप है। वहीं यदि इसके 256GB वैरीअंट की बात करें तो वह 47999 रूप है। फोन में आपको 27 वाट फास्ट चार्जिंग मिलेगी और इसकी बैटरी भी 5000mah है। फोन में लिक्विड कॉलिंग टेक्नोलॉजी है, जो गेमिंग के लिए बहुत फायदेमंद है। कंपनी की मानें तो यह पहला फोन है जिसमें ड्यूल कूलिंग सिस्टम है। इसमें 6 घंटे तक लगातार पब्जी खेला जा सकता है।