Tuesday, March 11, 2025
hi Hindi

गैंगस्टर विकास दुबे पर बन सकती है फिल्म

by Divyansh Raghuwanshi
428 views

कुछ दिनों से बहुत चर्चा में चल रहा 8 पुलिस वालों का हत्यारा गैंगस्टर विकास दुबे एसटीएफ के एनकाउंटर में मारा गया। विकास दुबे की पूरी स्टोरी एक फिल्मी स्टोरी की तरह लग रही है। जिस तरह गिरफ्तारी हुई और बाद में एनकाउंटर। बॉलीवुड को इससे मानो एक नई स्क्रिप्ट ध्यान में आ गई हो। संदीप कुमार के प्रोड्यूसर है जिन्होंने इस विषय पर फिल्म बनाने का ऐलान किया है। हालांकि, उन्होंने कोई नाम तो नहीं बताया लेकिन उन्होंने कहा है, कि मनोज वाजपेयी को वो लीड रोल में ले सकते हैं। यदि फिल्म के बजट की बात करें तो यह 15 करोड बताया गया है।

इससे पहले संदीप कुमार “अनारकली ऑफ आरा और जुगाड़ जैसी फ़िल्में बना चुके। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया है कि इस एनकाउंटर के बाद फिल्म की प्लानिंग के लिए वे मनोज वाजपेयी से बात कर चुके हैं। उन्होंने फिल्म साइन तो नहीं की लेकिन बातचीत इस विषय पर जारी है।

images 40 1 4

Vikas Dubey

किसी और के ऐलान का डर

संदीप का कहना है, कि उन्हें डर है, कि कहीं कोई और इसी टॉपिक पर फिल्म बनाने की ना सोच ले। आगे उनका कहना है, कि वे आगे के लिए डायरेक्टर ढूंढेंगे और वह डर रहे हैं, कि कोई बड़ा प्रड्यूसर इस विषय पर फिल्म ना बना दे। मनोज वाजपेयी भी इस विषय में यही कह रहे हैं, कि यह फिल्म प्रायोरिटी पर रहनी चाहिए। आगे की स्टोरी पर बातचीत होगी लेकिन यदि किसी बड़े बैनर ने इसी विषय पर फिल्म की घोषणा की तो सब ऊपर वाले के भरोसे है।

टाइटल पर बात जल्दबाजी

संदीप से फिल्म के टाइटल की बात की गई तो उन्होंने यही कहा कि इस विषय में बात करना जल्दबाजी का विषय होगा। इस विषय में भी कह रहे हैं, कि उनके पास तीन से चार टाइटल पहले से दिमाग में है। इसे भी जल्द ही रजिस्टर करा सकते हैं। इसके बाद ही वह कहते हैं, कि अभी तक उन्होंने डायरेक्टर को भी फाइनल नहीं किया है। आगे उनका प्लान डायरेक्टर को ढूंढने का है। वह जल्द ही डायरेक्टर से बातचीत शुरू करेंगे। डायरेक्टर की रेस में शाद अली और तिगमांशु धुलिया है। 

दो-तीन महीने होगी रिसर्च

संदीप का भी कहना है, कि इस पूरी कहानी पर दो-तीन महीने रिसर्च करने की आवश्यकता है। प्रड्यूसर होने के नाते वह अपना काम जल्द से जल्द पूरा कर लेंगे। उनका यह साफ कहना है, कि यह कोई वेब सीरीज नहीं है एक फिल्म होगी। मनोज का कहना है कि यह एक हार्डकोर फिल्म है, तो वह इस रोल के साथ पूरा जस्टिस करने का प्रयास करेंगे। इसका कारण यूपी और बिहार का बैकग्राउंड होना है। संदीप कहते कि मनोज उनके पुराने दोस्त हैं और वह जबरदस्ती भी इस फिल्म के लिए उनसे हां करा सकते हैं।

मनोज वाजपेयी का ऑडियो व्हाट्सएप पर

images 39 1 4

Manoj Bajpayee

हालांकि, इस विषय पर ट्विटर पर मनोज ने कहा कि यह गलत है। व्हाट्सएप पर उनका एक वीडियो सर क्यों लेट हो रहा था जिसमें उनका कहना था की स्क्रिप्ट और किरदार यदि ढंग से हो, तो रियल लाइफ कैरेक्टर में काफी मजा आता है। जिस शख्स की बात हो रही है, उसकी जिंदगी भी बहुत नाटकीय है। इसे पर्दे पर लाना बहुत अच्छा होगा।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment