Tuesday, December 3, 2024
hi Hindi

घर या कारोबार में नहीं आता पैसा तो अपनाइए यह रास्तें

by Vinay Kumar
478 views

अगर मैं यह कहूं कि पैसा इस दुनिया में सबसे महत्पूर्ण है तो शायद गलत नहीं होगा, क्योंकि आज के समय में बिना पैसे के जिंदगी जी पाना नामुमकिन है। हमे हर मूलभूत सुविधाओं के लिए पैसे की जरूरत है, यही कारण है कि आज संयासी भी पैसा कमाने के लिए बड़े बड़े कारोबार करने लगे हैं। लेकिन यह बहुत आम सा हो गया है कि आज के समय में बहुत मेंहनत करने के बावजूद भी लोग इतना पैसा नहीं कमा पाते कि वह अच्छा जीवन व्यतीत कर सकें। अगर आप भी इस बात से परेशान हैं कि आपकी मेंहनत के मुताबिक आपको पैसा नहीं मिलता तो घबराइए मत यह पोस्ट आपके लिए ही है। आज हम आपको फेंग शुई के कुछ ऐसे आइटम्स बताएंगे जिनसे आप पर धन वर्षा होने लगेगी। शायद आप इसका नाम पहली बार सुन रहे हो तो आपको बता दे कि फेंग शुई चीनी वास्तु शास्त्र है।

तो चलिए जानते हैं कि क्या वह आईटम्स

डॉलफिन फिश

E0A4A1E0A4BEE0A4B2E0A4ABE0A4BFE0A4A8E0A4AEE0A49BE0A4B2E0A580

इस चीनी वास्तु शास्त्र के मुताबिक अगर डॉलफिन मछली को ड्राईंग रूम या बैड रूम में ऱखा जाए तो घर के अंदर धन लाभ होता है। डॉलफिन को शांति और खुशहाली का प्रतिक भी माना जाता है, यदि आप किसी कारोबार में है और निरंतर घाटा झेल रहे हैं तो आप इसे अपने काम करने वाली जगह पर भी स्थापित कर सकते है, इससे कारोबार में तेजी आएगी।

सुनहरी ड्रैगन मछली

chinesdragaonfish

चीन के बड़े बड़े व्यापारी भी इस बात को मानते हैं कि उनके कारोबार में तेजी से बढ़ोतरी होने का कारण सुनहरी ड्रैगन मछली है। चीनी वास्तु शास्त्र के मुताबिक जो भी लोग अपने काम करने की जगह पर सुनहरी ड्रैगन मछली पालते हैं या फेंग शुई आइटम्स ऱखते हैं, वह बहुत धनवान बन जाते हैं।

चाईनीज सिक्के

3coin

चीन में लोगो का यह मानना है कि अगर किसी व्यक्ति के घर में बरकत नहीं होती या उसके पास पैसा नहीं ठहरता तो ऐसे में वह अपने पर्स या घर में तीन चाईनीज सिक्के बांधकर रख ले तो उससे उसे धन का लाभ होगा साथ ही उसकी उम्र भी लम्बी होगी।

धातू का कछुआ

kachua

हिन्दू धर्म के मुताबिक कछुआ लक्ष्मी माता का वाहन होता है। फेंग शुई में कहा जाता है कि अगर कोई व्यक्ति धातू से बने कुछए को पानी में डालकर अपने घर के उत्तर में स्थापित कर दे, तो इससे घन का आवागमन होता है। साथ ही इसे स्थापित करने के बाद घर में कलेश कम हो जाता है और शांति रहती है।

फेंग शुई बांस

bamoo 2

चीनी वास्तु शास्त्र के मुताबिक यदि ड्राइंग रूम में फेंग शुई बांस के पौधे को स्थापित किया जाए तो घर और कारोबार में धन लाभ होता है। कहा जाता है कि इसे उन्नति के रास्ते खुलते हैं।

तीन टांग का मेंढक

51

फेंग शुई के मुताबिक अगर कोई भी व्यक्ति अपने घऱ में तीन टांग वाला मेंढक ऱखता है, तो इससे उसे बहुत लाभ होता है। तीन टांग वाला यह मेंढक मुह में सिक्का दबाए रहता है। मगर इसकी स्थापन करते वक्त यह ध्यान जरूर ऱखे कि इसका मुह घर की भीतर की तरफ हो ,दरवाजे की तरफ नहीं, क्योंकि अगर इसका मुह दरवाजे की तरफ हुआ तो इसका प्रभाव उल्टा पड़ सकता है।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment