Sunday, December 22, 2024
hi Hindi

किआ Carnival देगी Innova को टक्कर, यह होंगी खासियत

by Vinay Kumar
491 views

किआ का भारतीय बाजार में एक और मास्टर स्ट्रोक, किआ अपनी पहली कार सेल्टॉस के साथ बाजार में धूम मचाने के बाद अपनी नई जाइंट कार किआ कार्निवल को लॉन्च करने जा रहा है। इस गाड़ी की सीधी टक्कर टोयटा इनोवा क्रिस्टा से होगी, किआ कार्निवल 7,8 और 9 सीट वेरिएंट के साथ दिखाई देगी। इसमें ऐसे बहुत से फीचर हैं जो टोयटा इनोवा को मात देने के लिए काफी हैं। किआ इसे 5 फरवरी को शुरू होने वाली ऑटो एक्सपो में लॉन्च करेगी हालांकि आम लोगों के लिए यह ऑटो एक्सपो 7 फरवरी को ही खुलेगा। अब देखना यह होगा कि क्या किआ की MPV टोयटा की MPV को टक्कर दे पाएगी या नहीं। चलिए जानते हैं क्या होंगे इसमें खास…………………………..

ये हैं 4 सीटिंग वेरिएंट

carnival 3

किआ कार्निवल अपने सेगमेंट में पहली इस तरह की कार होगी जो 9 सीटर के साथ मौजद होगी, साथ ही इसके दो वेरिएंट और भी होंगे जिसमें 7 सीटर के दो वेरिएंट और 8 सीटर का एक वेरिएंट होगा।

प्रीमियम फीचर्स वाली 7 सीटर वेरिएंट

carnival 2

किआ कार्निवल का सबसे प्रीमियम वर्जन 7 सीटर ही होगा। यह सारे बेहतरीन फीचर्स के साथ मिलेगी जिसमें, पावर एडजस्टेबल सीट्स, वैंटिलेटेड ड्राइवर सीट, वायरलेस चार्जिंग, 3 जोन क्लाइमेंट कंट्रोल, ड्यल पैन पावर्ड सनरूफ, कीलेस एंट्री और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर शामिल हैं। आपको बता दें कि इनमे से कुछ फीचर इनोवा क्रिस्टा में मौजूद नहीं है। किआ कार्निवल क्रिस्टा से 380 एमएम लंबी, 155 एमएम चोड़ी होगी जबकि इसकी ऊंचाई 40 एमएम छोटी है।

इतना दमदार होगा इंजन

carnival 1

किआ कार्निवल में 2.2E-VGT डीजल इंजन के साथ भारतीय बाजार में आएगी जो 3800 आरपीएम पर 199 बीएचपी की पावर और 1750 से 2750 आरपीएम पर 441 एनएम का टॉर्क देगा। कार्निवल में 8 स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा। इसमें मैन्युअल के साथ ऑटोमेटिक वेरिएंट भी मौजूद होंगे।

सेफ्टी फीचर

carnival

कार्निवल में सेफ्टी फीचर्स की बात करें, तो इसमें एबीएस के साथ ईएसपी, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिलसाइड असिस्ट, रिअर पार्किंग सेंसर्स, रिअर व्यू कैमरा, डस्क सेंसिंग हेडलैंप्स, लेन डिपार्चर वार्निंग, ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग और फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग जैसे फीचर मिलते हैं। अन्य फीचर्स में मल्टीजोन क्लाइमेट कंट्रोल, स्मार्ट एयर प्यूरिफायर, डुअल पैनल इलेक्ट्रिक पैनोरैमिक सनरूफ, इलेक्ट्रिकल एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे शानदार फीचर भी मिलेंगे। कार में हरमन कार्डन प्रीमियम साउंड सिस्टम लगा है जिससे कार के अंदर संगीत का बेहतरीन लुत्फ उठाया जा सकता है।

कैसी होगी टक्कर

अब देखना यह होगा कि क्या किआ कार्निवल अपनी एडवांस फीचर्स के साथ टोयटा इनोवा के ग्राहको को अपनी ओर खीच पाएगी, या नहीं। वैसे अभी हर लिहाज से किआ कार्निवल टोयटा इनोवा पर भारी पड़ती दिख रही है, लेकिन क्या लोग अपना भरोसा इसे दिखा पाएंगे यह तो इस कार के बाजार में आने के बाद ही पता चलेगा।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment